Advertisment

जींद निर्भया कांड – नहीं मिला इंसाफ, लोग उतरे सड़कों पर

author-image
CHOHAN
New Update
जींद निर्भया कांड – नहीं मिला इंसाफ, लोग उतरे सड़कों पर
Advertisment
कुरूक्षेत्र की बेटी के साथ जींद में जिस हैवानियत को अंजाम दिया गया...उसने हरियाणा के माथे पर किसी धब्बे जैसे हालात पैदा कर दिए हैं...हरियाणा फिर से सुर्खियों में है औऱ खट्टर की मनोहर सरकार...फिर से निशाने पर है...कुरूक्षेत्र के झांसा गांव में बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया...और लोगों ने इंसाफ की अपील की है... publive-image लेकिन हरियाणा की इन वारदातों ने सियासी उफान भी हरियाणा में खड़ा कर दिया है...मनोहर के मंत्री चाहे कार्रवाई और गिरफ्तारी के कितने ही दावे कर लें...लेकिन विरोधी हैं कि मानते नहीं...इधर दुष्यंत ने सरकार को हरियाणा में अपराध बढ़ने के लिए जिम्मेदार बताया है तो उधर दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में राष्ट्रपति शासन की मांग तक कर डाली... publive-image तो सियासत अब जोरों पर है...लेकिन अभी तो शुरुआत है...हैवानियत की वारदातों ने हरियाणा में जिस तरह से भूचाल लाया है उसे देखते हुए...आने वाला वक्त...खट्टर सरकार के लिए मुश्किलों भरा हो सकता है...इधर कुरूक्षेत्र में निर्भया के परिवार से राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने मुलाकात की..औऱ परिवार को सवा चार लाख का सहायता राशि का चैक सौंपा...और फिर से आश्वासनों का वही राग अलापा...कि जल्द इंसाफ मिलेगा... publive-image तो हैवानियत बढ़ती जा रही है...कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है...आए दिन बेटियों की सुरक्षा पर बट्टा लग रहा है और तस्वीर दिनों दिन..बिगड़ती ही जा रही है...ऐसे में सवाल ये कि खट्टर सरकार के सुरक्षा के दावे...कितने कारगर है...और हरियाणा की कानून व्यवस्था...आखिर इस सब को रोकने में क्यों पिछड़ रही है....-
protest jind-nirbhaya-case candle-march
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment