Advertisment

प्रिंसीपल हत्याकांड ने फिर से उठाए हरियाणा प्रदेश में सुरक्षा पर सवाल.....

author-image
CHOHAN
New Update
प्रिंसीपल हत्याकांड ने फिर से उठाए हरियाणा प्रदेश में सुरक्षा पर सवाल.....
Advertisment
हरियाणा के खट्टर राज में अपराध का दानव कैसे पूरे प्रदेश में तांडव कर रहा है...इसकी तस्दीक अब ये तस्वीरें भी कर रही हैं...यमुनानगर के इस विवेकानंद स्कूल में अफरातफरी का माहौल है...वजह है एक हत्या की वारदात...12वीं का एक स्टूडेंट बुलेट पर सवार होकर स्कूल में बंदूक के दाखिल हुआ...पहले चौकीदार पर फायर किया...औऱ फिर स्कूल के अंदर पहुंच गया...आरोपी छात्र सीधा स्कूल प्रिंसिपल रितू छाबड़ा के पास पहुंचा...और उन पर एक के बाद एक...अंधाधुंध गोलियां दाग दी....   रेयान केस के बाद ये दूसरा सनसनीखेज मामला है...जो स्कूलों की सुरक्षा पर लग रही सेंध को फिर से जाहिर कर रहा है...खट्टर सरकार अपने कार्यक्रमों में व्यस्त है...और प्रदेश का सुरक्षा तंत्र लगातार ध्वस्त हो रहा है...आरोपी छात्र वारदात के बाद फरार होने की कोशिश में था...लेकिन आसपास के लोगों ने उसे दबोच लिया...उससे बंदूक छीनी...और फिर उसकी धुनाईकर...पुलिस के हवाले कर दिया....   हैरानी की बात तो ये हैं कि जिस बंदूक से इस वारदात को अंजाम दिया गया..वो आरोपी छात्र के पिता की लाइसेंसी बंदूक थी...अब छात्र को कोर्ट में पेश किया जा रहा है...और उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है....लेकिन इस घटना ने एक बार फिर...खोखली हो रही हरियाणा की सुरक्षा प्रणाली पर बट्टा लगा दिया है...सवाल सब पूछ रहे हैं...मगर जवाब देते किसी से नहीं बन रहा....न प्रदेश के मुखिया...सीएम खट्टर से....न पुलिस के सर्वेसर्वा...डीजीपी बीएस संधू से....-
principal-shot-dead haryana-becomes-crime-capitol yamunanagara
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment