Advertisment

आज से अगले चार दिन तक सभी बैंक रहेंगे बंद

author-image
CHOHAN
New Update
आज से अगले चार दिन तक सभी बैंक रहेंगे बंद
Advertisment
आज से अगले चार दिनों तक देश के सभी बैंक बंद रहेंगे, इसलिए अब कैश के लिए महज़ एटीएम पर निर्भर रहना होगा। इसका कारण है आज से शुरू होने वाला लंबा वीकेंड। आपको बता दें कि 29 सितंबर (शुक्रवार) को रामनवमी की छुट्टी के साथ ही बैंकों की छुट्टियां शुरु हो गई है. अगर आपको बैंक में कोई काम है तो अभी आप यह ख्याल छोड़ दीजिए, क्योंकि बैंक 4 दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. publive-image जानिए बैंक में कब तक रहेंगी छुट्टियां
  • 29 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.
  • 29 सितंबर-दुर्गा नवमी की छुट्टी
  • 30 सितंबर- विजयादशमी या दशहरा की छुट्टी
  • 1 अक्टूबर- रविवार की छुट्टी
  • 2 अक्टूबर-गांधी जयंती का अवकाश
publive-image अगर आपको बैंक में चेक जमा कराना है, ड्राफ्ट बनवाना है, पैसे जमा कराने-निकालने हैं, कैश डिपॉजिट, नए खाते खुलवाने, एफडी बनवाने-एफडी तुड़वाने जैसे काम हो तो आप को 4 दिनों का लंबा इंतजार करना होगा. क्योंकि आपके ये सारे काम अब 3 अक्टूबर को बैंक खुलने पर ही होंगे.-
closed banks long-weekend atm long-queue
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment