Advertisment

एक और फौगाट बहन ने दिखाया जलवा.....ऋतू फोगाट ने जीता रजत पदक...

author-image
CHOHAN
New Update
एक और फौगाट बहन ने दिखाया जलवा.....ऋतू फोगाट ने जीता रजत पदक...
Advertisment
हरियाणा की फोगाट बहनों से आज पूरा देश परिचित है।  कुश्ती के दंगल में अब एक और फोगाट सिस्टर ने अपना जलवा दिखाया है।  शनिवार को गीता और बबिता फोगाट की बहिन ऋतू फोगाट ने पोलैंड में चल रही अंडर 23 विश्व कप चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम भर वर्ग में रजत पदक जीता है। publive-image पहली बार किसी भारतीय महिला ने इस बेहद प्रतिष्ठित प्रतियोगीता में रजत पदक जीता है।  ऋतू का फाइनल मुकाबला टर्की की ेवीन डेमिरहन के साथ था।  इस बेहद रोमांचक मुकाबले में दोने पहलवान अंत तक बराबर रही।  टर्की की पहलवान को सिर्फ इस लिए विजेता घोषित किआ गया क्योंकि कुश्ती के दौरान ऋतू को एक बार काशन किआ गया था। publive-image कुश्ती जगत में ऋतू एक नयी सेंसेशन के तौर पर उभर रही है।  जानकारों का मानना है की ऋतू अपनी दोनों बड़ी बहनो की तुलना में ज़्यादा खतरनाक, दबंग और आक्रामक है।  ऋतू की शानदार प्रगति को देखते हुए अब उनसे 2020 ओल्य्म्पिका में पदक की उम्मीद की जा रही है।  हालाँकि ऋतू के पिता मभीर फोगट उसके पोलैंड के प्रदर्शन से ज़्यादा संतुष्ट नहीं हैं।  उनका कहना है कि ऋतु ने अगर फाइनल थोड़ा स्मार्टली खेला होता तो वो आसानी से स्वर्ण पदक जीत सकती थी।  फोगाट का कहना है कि ऋतू पर उन्हें गर्व है और उन्हें पूरी उम्मीद है की 2020 के ओलंपिक्स में वह पदक जीत कर लौटेगी। publive-image ऋतू खुद अपनी परफॉरमेंस से काफी खुश नज़र आयी पर उसे इस बात का मलाल भी है की गोल्ड मेडल के इतना नज़दीक पहुँच कर वह इसे हासिल नहीं कर पायी।  ऋतू इस से पहले 2016 में सिंगपुर में हुई कम्मेंवेल्थ कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुके है।  इस साल दिल्ली में मई में हुई एशियाई रेसलिंग चैंपियनशिप में भी उस ने काँस्य पदक जीता था।-
ritu-phogat phogat-sisters wrestling-championship
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment