Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

औपचारिकताओं ने बेबस किया 26 साल के दिव्यांग विजय को...

Written by  CHOHAN -- February 27th 2018 12:45 PM
औपचारिकताओं ने बेबस किया 26 साल के दिव्यांग विजय को...

औपचारिकताओं ने बेबस किया 26 साल के दिव्यांग विजय को...

आपकी पहचान क्या है...इसमें आपका आधार कार्ड आज के दौर में...अहम रोल प्ले करता है...लेकिन...अगर किसी का आधार कार्ड है ही नहीं तो...
इनसे मिलिए...ये हैं 26 साल के विजय धमीजा...विजय दिव्यांग हैं...ठीक से उठ नहीं सकते...बैठ नहीं सकते...सरकार ने इन जैसे लोगों के लिए दिव्यांग पेंशन की स्कीम बनाई है..लेकिन विजय को वो पेंशन नहीं मिल पा रही...क्यों....क्योंकि विजय के पास...आधार कार्ड नहीं है...यानि विजय का आधार कार्ड न होना...उन पर मुसीबतों का पहाड़ बन कर टूटा है...
तो आधार कार्ड बन नहीं पाया...और बिना आधार के पेंशन मिल नहीं पा रही..ऐसे में घर का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है...विजय के परिजनों के मुताबिक इसके बारे में प्रशासनिक तबके से गुहार भी लगाई थी लेकिन किसी ने सुना नहीं और नतीजा ये कि विजय को उसके ही हक के लिए...मीडिया की मदद लेनी पड़ रही है...
उधर प्रशासनिक तबके से हमने भी बात करने की कोशिश की...सोनीपत के उपायुक्त केएम पांडुरंग से इस पर सवाल पूछा गया...उपायुक्त ने साफ किया कि मामला संज्ञान में आ गया है और मदद जरूर की जाएगी...
सरकार की करीब करीब हर योजना के लिए आधार जरूरी है...हर जगह आधार को लिंक किया जा रहा है..लेकिन विजय जैसे लोग जिनका आधार बन ही नहीं पा रहा..उनके लिए क्या इंतजाम है...इसे लेकर कोई रोडमैप तैयार नहीं है...और नतीजा..विजय जैसे न जाने कितने लोगों को..भुगतना पड़ रहा है...

Top News view more...

Latest News view more...