Advertisment

क्या आज विकास बराला को मिलेगी ज़मानत...

author-image
CHOHAN
New Update
क्या आज विकास बराला को मिलेगी ज़मानत...
Advertisment
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला की ज़मानत याचिका पर आज फिर से ज़िला अदालत में सुनवाई होगी। आपको बता दें कि इससे पहले  दो बार अदालत विकास बराला की ज़मानत याचिका को खारिज कर चुकी है। ऐसे में देखना होगा कि आज अदालत ज़मानत याचिका की सुनवाई के दौरान क्या फैसला लेती है। publive-image आपको बता दें  कि आईएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी विकास बराला और उसका दोस्त आशीष पिछले करीब ढाई महीने से ज्यादा समय से जेल में बंद है। बराला को 5 अगस्त को आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया था।
Advertisment
publive-image विकास बराला ने सबसे पहले निचली अदालत में जमानत के लिए अर्जी दी थी जोकि खारिज हो गई थी। उसके फिर सेशन कोर्ट में भी जमानत के लिए गुहार लगाई थी। अब उसने तीसरी बार बेल एप्लीकेशन दी थी जिस पर पिछले हफ्ते मंगलवार को बहस हुई जिसके बाद कोर्ट ने फैसले के लिए 21 अक्टूबर का दिन तय किया था। और अब आज सुनवाई होगी। publive-image   बराला के वकील रबिंद्रा पंडित ने कहा था कि इस केस में चालान पेश हो चुका है और विकास के खिलाफ चार्जेस भी फ्रेम हो चुके हैं। दूसरी तरफ केस की इन्वेस्टिगेशन भी पूरी हो चुकी है, ऐसे में विकास को अब और जेल में रखने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं,प्रॉसीक्यूशन का कहना था कि चार्जेस फ्रेम होने से केस की परिस्थितियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी वकील ने कहा कि इस केस की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। वहीं, विकास बराला जेल से बाहर आता है तो वह केस को प्रभावित कर सकता है। विकास ने इससे पहले भी दो बार जमानत अर्जी दायर की थी और दोनों बार कोर्ट ने उसकी अर्जी को खारिज कर दिया था। publive-image  -
vikas-barala subhash-barala varnilka-kundu ashish varnika-kundu-chhedchhad-case
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment