Advertisment

घरौंडा की ब्रांड एंबेसेडर बनी 10 साल की दिव्यांग आयुषी...

author-image
CHOHAN
New Update
घरौंडा की ब्रांड एंबेसेडर बनी 10 साल की दिव्यांग आयुषी...
Advertisment
घरौंडा की रहने वाली 10 साल की आयुषी के नाम बड़ी कामयाबी दर्ज हुई है। इस दस साल की दिव्यांग बच्ची को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत घरौंडा का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है और इसकी वजह से आयुषी की एक बड़ी कामयाबी। आयुषी ने राजस्थान के उदयपुर में हुई एक स्विमिंग चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। ये चैंपियनशिप 7 नवंबर से शुरू हुई थी औऱ इसमें आयुषी की कामयाबी को देखकर स्थानीय विधायक हरविंदर कल्याण ने आयुषी को घरौंडा का ब्रांड एंबेसेडर घोषित कर दिया। publive-imageआयुषी ने 50 मीटर फ्री स्टाइल और 50 मीटर बैक स्ट्रोक में ये मेडल जीते हैं...औऱ आयुषी की इस कामयाबी ने उसके परिवार को भी मुस्कुराने का एक और मौका दिया है...परिवार के मुताबिक आयुषी बचपन से चलफिर नहीं सकती और एक व्हील चेयर उसकी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है। लेकिन अब उन्हें लगता है कि आयुषी के हौंसलों के आगे कोई भी रुकावट ज्यादा बड़ी नहीं है और आयुषी के जज्बे को देखकर भी यही लगता है।publive-imageआयुषी के परिवार के मुताबिक अभी उनकी बेटी को और लंबा सफर तय करना है...और कोई भी शारीरिक कमी...उनकी बेटी को हौंसलों को हरा नहीं सकती...-
cm-manohar-lal-khattar aayushi beti-bachao-beti-padao karnal-girl gold-medal-winner
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment