Advertisment

जूनियर बाक्सिंग में भी हरियाणा की लड़कियों का जलवा...

author-image
CHOHAN
New Update
जूनियर बाक्सिंग में भी हरियाणा की लड़कियों का जलवा...
Advertisment
रोहतक में चल रही जूनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मेजबान हरियाणा की मुक्केबाज शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। हरियाणा की आठ मुक्केबाज फाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं। कुल 10 मुक्केबाज सैमी फाइनल तक पहंची थी। इनमें से 8 ने अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। 48 किलोग्राम भार वर्ग में सजीता ने दिल्ली की संध्या को 5-0 से मात दी । मीनाक्षी ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तराखंड की सोनिया गोनी को हराया। 52 किलोग्राम भार वर्ग पूनम ने महाराष्ट्र की प्रीति को 5-0 के स्कोर से हराया। 54 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल में पहुंचने वाली दोनों मुक्केबाज हरियाणा की हैं। हरियाणा की प्रियंका ने मिजोराम की मुक्केबाज को मात दी है तो योगिता ने राजस्थान की झलक तोमर को हराने में कामयाबी हासिल की है। 60 किलोग्राम ,63 किलोग्राम और 70 किलोग्राम वर्ग में भी हरियाणा की बाक्सर्स फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। publive-image   रोहतक के सांई नेशनल बाक्सिंग अकादमी में चल रही जूनियर नेशनल बाक्सिंग चैपियनशिप में फाइनल मुकाबले इस समय खेले जा रहे है। हरियाणा टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि उनकी टीम सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक जीत कर नेशनल चैंपियन बनेगी। publive-image    -
sports rohtak o-p-dhankar junior-national-boxing-championship sai-national-boxing
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment