Advertisment

नवरात्र उत्सव हुआ शुरू....मंदिरों में उमड़े भक्त

author-image
CHOHAN
New Update
नवरात्र उत्सव हुआ शुरू....मंदिरों में उमड़े भक्त
Advertisment
शक्ति, सामर्थ्य और सफलता के उत्सव नवरात्र गुरुवार से आरंभ हो गए हैं। घर व मंदिरों में घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो गई जो नौ दिन तक चलेगी। अष्टमी पूजन 28 को किया जाएगा। publive-image मंदिरों में तड़के से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। पंचकूला के मनसा देवी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त मां के दर्शन करने पहुंचे। देवी मंदिर मां के जयकारों से गुंजायमान हो गए। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिरों में व्यवस्थाएं की गई हैं। publive-image ये तो सभी जानते हैं कि नवरात्र के सभी नौ दिनों में मां के 9 रूपों की पूजा होती है। 21 सितंबर को मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। 22 सितंबर को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का दिन है। 23 सितंबर को मां चन्द्रघंटा की पूजा अर्चना की जाएगी। 24 सितंबर का दिन मां कूष्मांडा की पूजा के नाम रहेगा। 25 सितंबर को मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी। 26 सितंबर को मां कात्यायनी की पूजा होगी और 27 सितंबर को मां कालरात्रि की पूजा संपन्न की जाएगी। 28 सितंबर को अष्टमी मनाई जाएगी और इस दिन मां महागौरी की पूजा होगी। 29 को महानवमी होगी और इस दिन मां सिद्धदात्री की पूजा और कन्या पूजन होगा। publive-image शास्त्रों में कहा गया है कि नौ देवियों के रूप में अष्टमी या नवमी के दिन व्रत का परायण करने से पहले नौ कन्याओं का पूजन करना चाहिए। दरअसल ये नौ कन्याएं नौ देवियों का ही रूप हैं। हर कन्या एक देवी का रूप है जिसका पूजन करते हुए उपासक परोक्ष रूप से उस देवी का ही पूजन करता है।-
celebrations navratra
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment