Advertisment

पलवल हत्याकांड में सभी मृतकों के परिजनों ने खत्म किया धरना, 3-3 लाख रुपये की सहायता राशि पर माने परिजन...

author-image
CHOHAN
New Update
पलवल हत्याकांड में सभी मृतकों के परिजनों ने खत्म किया धरना, 3-3 लाख रुपये की सहायता राशि पर माने परिजन...
Advertisment
पलवल हत्याकांड में अब परिजनों का धरना खत्म हो चुका है..इस हत्याकांड में मारे गए लोगों के परिजन लगातार पलवल अस्पताल में धरने पर थे और हत्याकांड के बाद मुआवजे की मांग कर रहे थे...साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी की भी मांग की जा रही थी जिसके चलते शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा था...लेकिन बुधवार देर शाम स्थानीय पार्षदों के दबाव के चलते सभी शवों को अस्पताल से परिजनों के हवाले कर दिया गया और परिजन भी शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए मान गए... publive-image उपायुक्त ने परिजनों को 3-3 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है जिसमें से 2-2 लाख रुपये सीएम राहत कोष से दिए जाएंगे जबकि बाकि 1-1 लाख रुपये दुर्घटना बीमा के तहत दिए जाएंगे...इस घोषणा के बाद परिजनों ने धरना खत्म कर दिया और सभी शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया... publive-image हालांकि इससे पहले कांग्रेस विधायक करण दलाल के भाई प्रेम दलाल ने इस मामले में सियासत भी शुरू कर दी थी और परिजनों को 21-21 लाख रुपये और सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया था लेकिन बाद में मामला सुलझ गया और परिजन शवों को ले जाने के लिए तैयार हो गए। publive-image आपको बता दें कि नए साल की शाम को एक शख्स की सनक ने 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था…रात के अंधेरे में अंजाम दी गई इस वारदात से पूरे पलवल में दहशत का माहौल बन गया और साथ ही पुलिस पर भी सवालिया निशान उठे…देर रात करीब ढाई बजे नरेश नाम के इस शख्स ने हाथों में लोहे की रॉड लेकर एक के बाद एक 6 लोगों की जान ले ली। नरेश की मानसिक हालत टीक नहीं है और घटना के बाद उसे ब्रेन हैमरेज हो गया। नरेश का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।-
palwal-murder-case naresh
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment