Advertisment

प्रद्युमन हत्याकांड – सीबीएसई की रिपोर्ट ने बढ़ा दी पिंटो फैमली की दिक्कतें

author-image
CHOHAN
New Update
प्रद्युमन हत्याकांड – सीबीएसई की रिपोर्ट ने बढ़ा दी पिंटो फैमली की दिक्कतें
Advertisment
प्रद्युम्न हत्या मामला में आज सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है। आपको बता दें कि सीबीएसई ने अपने हलफ़नामे में इस बात को माना है कि गुरूग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से गंभीर अनियमितायें और सुरक्षा संबंधी खामियां पाई गई है। publive-image     सीबीएसई ने अपने हलफ़नामे में कमेटी की रिपोर्ट भी दी है। जिसमें कमेटी ने कहा है कि स्कूल में अह्म जगहों पर सीसीटीवी कैमरे या तो लगे नहीं थे और थे तो काम नहीं कर रहे थे। और क्या है इस रिपोर्ट में खास... आएँ जानें.. publive-image   # स्टाफ के लिए अलग टॉयलेट्स नहीं थे।   # विशेष ज़रूरत वाले छात्रों के लिए रैंप नहीं था।   # इलेक्ट्रिक पैनल्स खुले पड़े थे। जबकि ऐसी खतरनाक जगहों पर ताले लगे होने चाहिए थे। ताकि छात्र उसकी चपेट में न आ पाए।   # छात्रों के लिए पीने का साफ पानी तक नहीं मुहैया कराया जा रहा था। बच्चे हैंडपंप का पानी पीने को मजबूर थे।   # स्कूल ने अपनी ओर से एफआईआर दाखिल नहीं किया। अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।   # स्कूल की चारदीवारी टूटी थी।   अब देखना होगा कि सीबीएसई की इस रिपोर्ट के बाद रायन इंटरनेशनल स्कूल व उसके मालिकों पर क्या गाज गिरेगी। publive-image-
-gurugram cbse praduman-murder-case ryan-international-school
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment