Advertisment

प्रद्युम्न हत्याकांड – आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार की बेल पिटीशन पर आज फिर होगी सुनवाई

author-image
CHOHAN
New Update
प्रद्युम्न हत्याकांड – आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार की बेल पिटीशन पर आज फिर होगी सुनवाई
Advertisment
प्रद्युम्न हत्याकांड के आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार की बेल पिटीशन पर आज एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज रजनी यादव की कोर्ट में फिर सुनवाई होगी। publive-image आपको बता दें कि 16 नवंबर को इस मामले पर पहले भी सुनवाई हुई थी। यहां कोर्ट ने सीबीआई से पूछा था कि किस आधार पर अशोक को गिरफ्तार किया गया है। इस पर सुबह सीबीआई ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया था। दोपहर फिर से सुनवाई हुई तो सीबीआई ने कहा कि हालांकि अशोक के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन मामले की जांच अभी जारी है। publive-image   दूसरी ओर प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने भी अशोक को जमानत दे दिए जाने का विरोध किया था। इसी बीच कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई अब 20 नवंबर तय की है। publive-image   आपको बता दें कि 8 सितंबर को गुरूग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युमन की हत्या हो गई थी। इसके लिए गुरूग्राम पुलिस ने पहले बस कंडक्टर अशोक कुमार को आरोपी बनाया गया था और फिर बाद में जब जांच सीबीआई को सौंपी गई तो उनके खुलासे ने सारा पासा ही पलट दिया और रायन इंटरनेशनल स्कूल के ही 11वीं के छात्र को आरोपी पेश किया गया। अब आरोपी छात्र फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है।-
praduman-murder-case cjm-court father-varun-thakur accusedbus-conductor-ashok-kumar
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment