Advertisment

भैंसरू खुर्द के झोटे ‘ताज’ के सिर सजा राज्यस्तरीय पशुधन प्रदर्शनी का ताज

author-image
CHOHAN
New Update
भैंसरू खुर्द के झोटे ‘ताज’ के सिर सजा राज्यस्तरीय पशुधन प्रदर्शनी का ताज
Advertisment
रोहतक जिले के भैंसरू खुर्द के झोटे ताज के सिर राज्यस्तरीय पशुधन प्रदर्शनी का ताज सज गया है।चार साल के करीब 15 क्विंटल वजनी ताज को ढाई लाख का पहला इनाम मिला है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विजेता पशुधन पालकों को 9 करोड़ के पुरस्कार बांटे हैं। publive-image मुख्यमंत्री ने  बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गुजरात के अमूल की तर्ज़ पर हरियाणा नया ब्रांड बनाकर दूध की मार्केटिंग करेगा। झज्जर के पुलिस लाइन में तीन दिन से चल रही राज्यस्तरीय पशुधन प्रदर्शनी मेले का रविवार को समापन हो गया। पशुपालकों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा  को दुग्ध उत्पादन में नंबर एक बनाना है।उन्होंने कहा कि हरियाणा दूध का नया ब्रांड या फिर वीटा को ही नए कलेवर में लाकर मार्केटिंग भी करेगा।ताकि गुजरात के अमूल की तरह हरियाणा के दूध की भी पहचान और मांग बढ़े।जिसका सीधा फायदा किसान को मिलेगा।
Advertisment
publive-image पशुधन प्रदर्शनी मेले में मुख्यमंत्री से पहले कृषि और पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने भी हरियाणा के पशुधन की जमकर सराहना की है। धनखड़ ने कहा कि आने वाले पांच साल में हरियाणा की हर गाय 10 किलो और हर भैंस 15 किलो दूध देने वाली हो सकेगी।उन्होंने युवाओं को भी हरियाणा के पशुधन  की महत्ता से जोड़ते हुए कहा कि अगर ठाढ़ा होना  है तो भैंस का दूध पियो और सुंदर होना है तो गाय का दूध पियो।गाय का दूध हल्का ,पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक होता है। publive-image आपको बता दें कि पशुधन प्रदर्शनी मेले में हरियाणा भर से करीब ढाई हजार पशु आये  थे।इनमें मुर्राह नस्ल की भैंस,झोटे,देशी गाय, घोड़े,ऊंट और भेड़ बकरी भी शामिल थी। मुख्यमंत्री ने पशुधन प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और कहा कि  पशुधन जीवन को सार्थक बनाने में सहयोग देता है। publive-image पशुधन प्रदर्शनी मेले के दौरान की मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की 7 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी और संवाद भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की है।मुख्यमंत्री आज रात को झज्जर में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे और कल अधिकारियों  के साथ बैठक करने के बाद पत्रकार वार्ता भी करेंगे।  -
haryana cm-manohar-lal-khattar pashuhdhan-mela taj-buffalo
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment