Advertisment

राधे मां की विवादित तस्वीर पर हुई कार्यवाही, विवेक विहार थाना के एसएचओ समेत 5 पुलिसकर्मी लाइनहाज़िर

author-image
CHOHAN
New Update
राधे मां की विवादित तस्वीर पर हुई कार्यवाही, विवेक विहार थाना के एसएचओ समेत 5 पुलिसकर्मी लाइनहाज़िर
Advertisment
विवादित राधे मां फिर से एक नए विवाद को लेकर सुर्खियों में है। नया मामला एक वायरल तस्वीर का है जिसमें कथित राधे मां इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। उसके बाजू में ही थाना प्रभारी संजय शर्मा और कुछ दूसरे पुलिसवाले भक्त की तरह हाथ जोड़कर खड़े हैं। और यह सब हुआ है दिल्ली के विवेक विहार थाना में। publive-image इस पर बड़ा कार्यवाही करते हुए विवेक विहार थाना के एसएचओ समेत 5 पुलिसकर्मी लाइनहाज़िर कर दिए गए हैं। Radhe maa gets VVIP treatment in Delhi Police station आपको बता दें कि आज राधे मां की एक तस्वीर बहुत वायरल हो गई थी। दिल्ली के विवेक विहार थाने की इस फोटो में विवादों में घिरी राधे मां इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। उसके बाजू में ही थाना प्रभारी संजय शर्मा और कुछ दूसरे पुलिसवाले भक्त की तरह हाथ जोड़कर खड़े हैं। शर्मा ने गले में लाल चुनरी डाली हुई है। यह तस्वीर सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। publive-image अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार यह फोटो नवरात्री के दौरान की है। कहा जा रहा है कि राधे मां रामलीला में आई थी। ज्यादा भीड़ होने की वजह से थाना प्रभारी उसे थाने में ले आए थे। हालांकि, थाना प्रभारी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने राधे मां समेत 14 लोगों को फर्जी संत घोषित किया है। इस लिस्ट में आसाराम, सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां, सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम, ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ओम नमः शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल, आचार्य कुशमुनि, बृहस्तपति गिरि और मलखान सिंह के नाम हैं।-
vip-treatment radhe-maa sho-summon
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment