Advertisment

विधानसभा सत्र आज से शुरू... विपक्ष किन मुद्दों पर घेरेगा सरकार को

author-image
CHOHAN
New Update
विधानसभा सत्र आज से शुरू... विपक्ष किन मुद्दों पर घेरेगा सरकार को
Advertisment
हरियाणा विधानसभा में आज शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में घमासान होना तय है। इस बार विपक्ष के पास मुद्दों की भी कोई कमी नहीं। फिर चाहे बात डेरा प्रकरण की हो यां दादुपुर नलवी सिंचाई योजना को बंद करने की। publive-image डेरा प्रकरण के दौरान हुई पंचकूला हिसां का मुद्दा काफी अह्म है। विपक्ष लगातार सरकार को इतनी बड़ी हिंसा के ज़िम्मेवार ठहरा रही है।
Advertisment
publive-image दादुपुर नलवी सिंचाई योजना के मुद्दे पर जहां इनेलो और कांग्रेस सरकार से किसानों को हुए नुकसान और जमीन वापस करने पर ब्याज का हिसाब किताब मांगेगा। वही सत्ता पक्ष भी तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय नहर खुदाई के दौरान निकली मिट्टी का हिसाब मांग कर कांग्रेस को सदन में निरुत्तर करने की कोशिश करेगा। इस दौरान अपने शासनकाल में इस नहर प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ा पाने के लिए इनेलो से भी जवाब मांगा जा सकता है। publive-image विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर रविवार को सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष ने भी रणनीति तैयार की है। सत्र की शुरुआत के दौरान ही विपक्ष काम रोको प्रस्ताव के जरिए सरकार को दादूपुर नलवी नहर प्रोजेक्ट के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए बाध्य करेगा। publive-image वहीं बाजरे की खरीद में देरी से किसानों को हुए नुकसान के मुद्दे को भी विपक्ष खूब भुनाएगी। publive-image इसके साथ ही आपको बता दें कि 26 अक्तूबर को भाजपा सरकार के प्रदेश में 3 साल पूरे हो रहे हैं। 3 साल की उपलब्धियां, स्वर्ण जयंती और खेल महाकुंभ के समापन समारोह जैसे कार्यक्रमों के जरिए भी विपक्ष सत्र के दौरान खूब हंगामा कर सकता है।  -
congress manohar-lal-khattar vidhansabha-session inld-abhay-chautala dera-violence dadupur-nalwi
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment