Advertisment

सुप्रीम कोर्ट से खाप पंचायतों और केंद्र सरकार को फटकार

author-image
CHOHAN
New Update
सुप्रीम कोर्ट से खाप पंचायतों और केंद्र सरकार को फटकार
Advertisment
खाप पंचायतों को सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान कड़ी फटकार लगाई है... साथ ही केंद्र सरकार को भी कोर्ट ने लताड़ा है...कोर्ट ने कहा है कि अंतरजातीय विवाह में खापों का हस्तक्षेप गैर कानूनी है और अगर केंद्र खापों को बैन नहीं कर सकता तो कोर्ट को ही कड़े कदम उठाने पड़ेंगे... publive-image   शक्तिवाहिनी संस्था की एक याचिका पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है और कोर्ट ने इसी मामले में खाप पंचायतों और केंद्र को फटकार लगाई है...कोर्ट ने कहा है कि शादी जैसे मुद्दे पर बालिग लड़का लड़की को कोई समन जारी करने या हस्त?क्षेप करने का खाप पंचायतों को कोई अधिकार नहीं है... publive-image यहां आपको बता दें कि जनवरी  में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर खापों को एक उपयोगी संस्था करार दे चुके हैं..खट्टर ने कहा था कि खाप समाज में सुधार का काम करती है...लेकिन सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद खापों पर अब नकेल की तैयारी शुरू हो सकती है....-
supreme-court khaap-panchayat chief-minister-haryana-manohar-lal-khattar
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment