Advertisment

हरियाणा की छोरी रानी रामपाल के घर लगा बधाई देने वालों का ताला .... आए जाने क्यों...

author-image
CHOHAN
New Update
हरियाणा की छोरी रानी रामपाल के घर लगा बधाई देने वालों का ताला .... आए जाने क्यों...
Advertisment
पुरुषों की हॉकी टीम के बाद अब महिला हॉकी टीम ने भी एशिया कप जीतने का कारनामा पर अंजाम दिया है। हरियाणा के लिए और खास तौर पर शाहबाद के लिए यह बेहद गर्व का अवसर है। इस टीम की कप्तानी शाहबाद की रानी रामपाल के हाथ में थी बल्कि इसी शहर की नवजोत और नवनीत भी इस टीम में खेल रही थी। रानी रामपाल के जादुई खेल और शानदार नेतृत्व की बदौलत ही 13 साल के अंतराल के बाद भारत एशिया कप जीतने में कामयाब रहा है। publive-image भारत की इस जीत से रानी के परिजन बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। रानी के शानदार प्रदर्शन का श्रेय ये उसकी कड़ी मेहनत को तो देते ही है साथ ही कोच बलदेव सिंह के मार्ग दर्शन को भी देते हैं।
Advertisment
publive-image शाहबाद के एक गरीब परिवार से निकल कर अन्तर्राष्टीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली रानी रामपाल के परिजनों को इस बात का मलाल जरुर है कि प्रदेश सरकार उसके साथ पूरा न्याय नहीं कर रही है। रानी की तुलना में बेहद मामूली उपलब्धियों वाले खिलाड़ियों को जहां डी. एस. पी  जैसे पदों पर बिठा दिया गया है वहीं रानी अभी भी पंजाब सरकार में नौकरी कर रही है। रानी के परिजनों को उम्मीद है कि हरियाणा सरकार जल्दी ही रानी को उसकी उपलब्धियों के समकक्ष अच्छी नौकरी प्रदान करेगी। स्वयम रानी को भी यहीं उम्मीद है। publive-image   प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और शाहबाद से विधायक कृष्ण बेदी भी इस तथ्य को स्वीकार करते है। उनका भी कहना है कि सरकार रानी को उनकी योग्यता के अनुरुप पूरा सम्मान देगी। publive-image इस बीच हॉकी टीम का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। शाहबादवासी भी अपनी बेटियों का स्वागत करने के लिए  बेताब है।-
sports hockey rani-rampal india-asia-cup
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment