Advertisment

हरियाणा सिविल सर्विस पेपर लीक मामला - इन्वेस्टीगेशन टीम ने किए बड़े खुलासे

author-image
CHOHAN
New Update
हरियाणा सिविल सर्विस पेपर लीक मामला - इन्वेस्टीगेशन टीम ने किए बड़े खुलासे
Advertisment
हरियाणा सिविल सर्विस पेपर लीक मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट  के समक्ष खुलासा किया है कि इस मामले में केवल बलविंदर शर्मा और सुनीता ही शामिल नहीं हैं।  एसआईटी का कहना है कि इस मामले में कुछ और भी इस साजिश में शामिल हैं।  हालाँकि ये कौन लोग हैं इस का खुलासा एसआईटी ने नहीं किया है। हाईकोर्ट ने अब एसआईटी को 19 जनवरी को नई स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए है। publive-image इस मामले के मुख्य आरोपी बलविंदर शर्मा और सुनीता पहले से ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 5 जनवरी को इनके खिलाफ ट्रायल कोर्ट में चालान भी पेश कर दिए गया है।  मंगलवार को जस्टिस राजेश बिंदल, जस्टिस राजन गुप्ता और जस्टिस जी ई एस संधावलीया पर आधारित खंडपीठ को एसआईटी के वकील आर एस राय ने बताया कि जांच के दौरान कई संदिग्ध नाम सामने आए हैं।  इन में पहले से शक के दायरे में रही सुशीला का नाम भी शामिल है। publive-image इस पूरी धांधली का खुलासा तब हुआ था जब पिंजौर निवासी सुमन ने अगस्त 2016 में हाईकोर्ट में याचिका डाल कर आरोप लगाया था कि एचसीएस जुडिशल के चयन में घोटाला किया जा रहा है और इस का पेपर पहले से ही लीक कर दिया गया है।  अपने इस इलज़ाम को पुख्ता करने के लिए उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की थी।  इसके बाद हाई कोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे और एसआईटी का गठन किया गया था।  एसआईटी ने जांच के बाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ( परीक्षा ) बलविंदर शर्मा और पंचकूला निवासी सुनीता को आरोपी बनाया था।  माना जा रहा है कि बलविंदर शर्मा ने सुनीता को पेपर लीक किया था।-
hcs-paper-leak-case punjab-an-haryana-highcourt investigation-team
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment