Advertisment

हिमाचल की हसीन वादियों में खट्टर सरकार करेंगी चिंतन...विरोधियों की निशाने पर चिंतन शिविर...

author-image
CHOHAN
New Update
हिमाचल की हसीन वादियों में खट्टर सरकार करेंगी चिंतन...विरोधियों की निशाने पर चिंतन शिविर...
Advertisment
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में हरियणा सरकार का चिंतन शिविर शुरू हो चुका है।  परवाणु के नज़दीक टिंबर ट्रेल रिज़ोर्ट में प्रदेश के आला हुकमरान इस बात पर चिंतन के करेंगे कि किस तरह विकास को गति प्रदान की जाये और कैसे इस विकास का लाभ प्रदेश के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे। publive-image रविवार दोपहर तक चलने वाले इस शिविर में किसानों की आय दुगनी करने और प्रदेश में कारोबार करना आसान बनाने जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी।  विभिन विभागों के मंत्री यहाँ आयोजित होने वाले सेशंस में अपने अपने विषयों पर प्रेजेंटेशन देंगे।  इन प्रेसेंटेशन्स को प्रस्तुत करने में उच्च अधिकारी मंत्रिओं की सहायता करेंगे।
Advertisment
publive-image सुबह 9 बजे से ही अधिकारियों और मंत्रियों का सचिवालय पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया था।  यहाँ से इन्हें हरियणा रोडवेज की 3 बसों में बैठा कर टिम्बर ट्रेल ले जाया गया।  मुख्यमंत्री खुद भी बस में ही बैठ कर रवाना  हुए।  शिविर को लेकर अधिकारी भी काफी उत्साहित नज़र आये। publive-image ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास का कहना था कि शिविर में अनौपचारिक तौर पर विचार विमर्श करने का अवसर मिले गा।  वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना था कि  समय समय पर सरकार को अपने काम का मूल्यांकन करना चाहिए।  इस सोच को आगे बढ़ाते हुए इस चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तो तैयार होगी ही साथ ही पिछले तीन सालों का लेख जोखा भी लिया जाएगा। publive-image इस चिंतन शिविर को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है।  इसे फ़िज़ूलखर्ची बताया जा रहा है।  सरकार पर मौज मस्ती करने का आरोप भी लग रहा है।  पर सीएम इस से ज़्यादा चिंतित नहीं है।  उनका कहने है की विपक्ष का काम केवल आलोचना करना है जबकि सरकार पूरी तरह से अपने ध्यान विकास पर केंद्रित कर रही है।  कहत्तर के मुताबिक काम काज का सतत मूल्यांकन बेहद आवश्यक है और इस के लिए खुशगवार माहौल में बातचीत करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।  उन्हों ने कहा कि टिम्बर ट्रेल रिसोर्ट का चयन केवल इस लिए किआ गया है कट एकांत स्थान पर रोज़मर्रा की भागदौड़ से दूर प्रदेश के हिट में कुछ सोचा जा सके।-
cm-manohar-lal chintan-shivir opposition himachal timbertrail
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment