Advertisment

76 दिनों बाद घर लौटा प्रद्युमन हत्याकांड का आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार...जेल से बाहर आने के बाद यह कहा अशोक ने....

author-image
CHOHAN
New Update
76 दिनों बाद घर लौटा प्रद्युमन हत्याकांड का आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार...जेल से बाहर आने के बाद यह कहा अशोक ने....
Advertisment
प्रद्युमन हत्याकांड का आरोपी रायन इंटरनेशनल स्कूल का बस कंडक्टर अशोक कुमार जेल से बुधवार को रिहा हो गया और 76 दिनों तक हिरासत में रहने के बाद घर पहुंच गया। अशोक कुमार ने रिहाई के बाद मीडिया से कहा, "मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे न्याय दिया." publive-image वहीं परिवार का आरोप है कि हरियाणा पुलिस ने थर्ड डिग्री देकर उसे अपराध कबूल करने के लिए मजबूर किया। उसे बिजली के करंट दिए गए। यहां तक कि पुलिस ने उसे नशा भी दिया।
Advertisment
publive-image आपको बता दें कि बस कंडक्टर अशोक कुमार के वकीलों ने उसकी जमानत का आदेश जेल प्रशासन को बुधवार को तकरीबन तीन बजे के बाद सौंपा और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे देर शाम जेल से रिहा कर दिया गया। जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानूनी दस्तावेजों की छानबीन करने के बाद कुमार को रात लगभग आठ बजे रिहा कर दिया गया। publive-image वहीं सोहना के पास स्थित कुमार के गांव घमरोज के प्रमुख लोग सुबह से भोंडसी जेल के बाहर मौजूद थे और उन्होंने अशोक के बाहर निकलने के बाद उसका स्वागत किया.। publive-image उल्लेखनीय है कि 42 वर्षीय कुमार को ठीक उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था, जिस दिन सात वर्षीय प्रद्युम्न का शव स्कूल के बाथरूम में पाया गया था. उसका गला रेता हुआ था.  -
bail praduman-murder-case bus-conductor-ashok-kumar
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment