Advertisment

आज से तीसरा एग्री लीडरशिप समिट, रोहतक में किसानों और सियासतदानों का मंथन

author-image
CHOHAN
New Update
आज से तीसरा एग्री लीडरशिप समिट, रोहतक में किसानों और सियासतदानों का मंथन
Advertisment
Advertisment
हरियाणा में आज से तीसरा एग्री लीडरशिप समिट होने जा रहा है। इस समिट की शुरुआत रोहतक में हो रही है और सीएम खट्टर इस समिट में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही सात राज्यों के कृषि मंत्री और तीन राज्यों के राज्यपाल समिट में पहुंचेंगे। इसमें हरियाणा, हिमाचल और बिहार के राज्यपाल शामिल हैं। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री भी इसमें शिरकत करेंगे जिसमें राधामोहन सिंह, नितिन गडकरी, बीरेंद्र सिंह, राजेंद्र शेखावत और पुरुषोत्तम रुपाला शामिल है। इस समिट में किसानों के मुद्दों पर गंभीर मंथन होगा। आज से शुरू होकर ये समिट अगले तीन दिनों तक चलेगा। 26 मार्च को इसका समापन होना है।
publive-image
आज पहले दिन समिट में डायरेक्ट मार्केटिंग एंड अर्बन एग्रीकल्चर पर फोकस रहेगा। इसके साथ ही कल यानि दूसरे दिन किसानों की आय दोगुनी करने के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ये तीसरा समिट है और तीसरी बार किसान और सियासतदान कृषि से जुड़े मुद्दों को लेकर आमने सामने होंगे। इस समिट में प्रदेश भर के अग्रणी किसान और कृषि क्षेत्र से जुड़े बड़े दिग्गज भी शामिल होंगे।
-
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment