Advertisment

आने वाले साल में हरियाणा की जनता पर नहीं पड़ेगा नये टैक्स का बोझ, टिंबर ट्रेल के चिंतन शिविर में सरकार का फैसला

author-image
CHOHAN
New Update
आने वाले साल में हरियाणा की जनता पर नहीं पड़ेगा नये टैक्स का बोझ, टिंबर ट्रेल के चिंतन शिविर में सरकार का फैसला
Advertisment
हिमाचल के परवाणू के टिंबर ट्रेल में चल रहा हरियाणा सरकार का तीन दिवसीय चिंतन शिविर खत्म हो चुका है और इस शिविर में हरियाणा सरकार का पूरा ध्यान अगले दो साल में प्रदेश की दशा और दिशा निर्धारित करने पर रहा....सरकार ने दावा किया है कि अगले दो सालों में उनका पूरा ध्यान आर्थिक सुधारों पर रहेगा..साथ ही सरकार और अफसरशाही समन्वय, फिजूल खर्ची करम करने, राजस्व बढ़ाने और जनता पर कोई बोझ न डालने पर फैसले हुए हैं...मौजूदा सरकार 1 लाख 41 हजार 854 करोड़ के कर्ज में डूबी है और इसके बावजूद आने वाले बजट में सरकार जनता पर किसी तरह का कोई बोझ नहीं डालेगी...इस मंथन से जनता के लिए अच्छी खबर निकलकर जरूर आई है...फिजूलखर्ची कम करने को लेकर आने वाले वक्त में हरियाणा सरकार मंत्रियों, अधिकारियों और अफसरशाही के नाम पर होने वाले फिजूलखर्च को कम करने के लिए कड़े कदम उठा सकती है...इस तीन दिवसीय चिंतन शिविर के आखिरी दिन राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने भी यहां शिरकत की जिसमें राज्यपाल ने सरकार और अफसरशाही में जोश भरने का काम किया...शिविर के समापन पर पिंजौर में सीएम ने एक प्रैस कॉन्फ्रेंस की और इस शिविर के निष्कर्ष पर मीडिया से मुखातिब हुए....   चिंतन शिविर को लेकर सियासी उठापटक भी जारी है...करनाल पहुंचे इनेलो सांसद दुष्यंत चैटाला ने एक बार फिर इस शिविर को लेकर सरकार पर और भाजपा पर तीखा हमला बोला...चैटाला ने कहा कि चिंतन के नाम पर सरकार जनता का पैसा बर्बाद कर रही है और इसका कोई फायदा जनता को नहीं पहुंचने वाला..उन्होंने कहा कि चिंतन के नाम पर पहाड़ों में जाकर सिर्फ ये तय कर रही है कि तीन सालों में उन्होंने प्रदेश को कितना बर्बाद किया...उन्होंने आरोप लगाया कि चिंतन के नाम पर मौज मस्ती हो रही है और इस मौज मस्ती को हरियाणा सरकार मंथन का नाम दे रही है जो जनता के साथ धोखा है... और कुरूक्षेत्र में कांग्रेस की अधिकार रैली हुई जिसमें कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पहुंचे...इस रैली में भी सरकार का चिंतन शिविर ही हावी रहा और यहां भी सुरजेवाला ने सरकार को घेरने की कोशिश की...सुरजेवाला ने रैली में कहा कि प्रदेश की जनता त्राही त्राही कर रही है और प्रदेश की सरकार चिंतन, मंथन और भोजन में लगी हुई है..उन्होने कहा कि सरकार के पास किसानों का कर्ज माफ करने के लिए तो पैसे नहीं है लेकिन चिंतन के नाम पर घूमने फिरने के पैसे जरूर हैं...उन्होने कहा कि भाजपा ऐसी पहली सरकार है जिसने खेती पर भी टैक्स लगा दिया है...इसके अलावा प्रदेश में अपराध बढ़ने और रोजगार कम होने के लिए भी सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर हमला बोला...-
bjp cm-manohar-lal-khattar chintan-shivir timber-trail
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment