Advertisment

क्या 25 अगस्त को इंटेलिजेंस विंग का कॉन्स्टेबल लालचंद लीक कर रहा था सारी इंफॉरमेशन?

author-image
CHOHAN
New Update
क्या 25 अगस्त को इंटेलिजेंस विंग का कॉन्स्टेबल लालचंद लीक कर रहा था सारी इंफॉरमेशन?
Advertisment
गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां को 25 अगस्त को जब साध्वियों से रेप का दोषी करार दिया गया... उसी दिन उसे कोर्ट के बाहर से भगा ले लाने का साजिश थी। publive-image पुलिस की हर मूवमेंट की जानकारी गुरमीत के खास भक्तों तक पहुंच रही थी। पंचकूला हिंसा की जांच कर रही एसआईटी का दावा है कि डेरामुखी को भगाने की जिम्मेदारी चंडीगढ़ पुलिस की इंटेलिजेंस विंग के कॉन्स्टेबल लालचंद ने ली थी। सोमवार को लालचंद को एसआईटी ने पूछताछ के लिए सेक्टर-26 स्थित क्राइम ब्रांच में बुलाया और फिर उसे अरेस्ट कर लिया गया। आज लालचंद को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Advertisment
publive-image पुलिस सूत्रों के अनुसार.. जैसे ही गुरमीत को कोर्ट से बाहर लाया गया.. लालचंद दूसरे पुलिसवालों से उसे बुलेटप्रूफ गाड़ी में बिठाने को कहने लगा.. लेकिन पुलिसकर्मी तैयार नहीं हुए। फिर लालचंद ने प्लान-बी पर काम शुरू कर दिया। प्लान-बी था गुरमीत की गाड़ी में कमांडो को बिठाना.. ये कमांडो उसका खास था। उसका जिम्मा गुरमीत को गनप्वाइंट पर गाड़ी से उतारना था। उसके बाद उसे बुलेटप्रूफ गाड़ी से चंडीगढ़ में एंटर कराना था... लेकिन भागना हिमाचल की तरफ था। publive-image माना जा रहा है कि लालचंद के वायरलेस सेट में सारे मैसेज फ्लैश हो रहे थे। कोर्ट के बाहर उसने एक कमांडो को अफसरों से भिड़ने का इशारा किया। कमांडो ने भी ऐसा ही किया... लेकिन इस दौरान भी लालचंद गुरमीत तक नहीं पहुंच पाया। यहां भी साजिश नाकाम रही तो गुरमीत का पीछा किया। publive-image फिर लालचंद ने गुरमीत को छुड़ाने में एक आखिरी कोशिश और की। अपनी गाड़ी से गुरमीत को लेकर जा रही गाड़ी का पीछा कमांड तक किया। एक बुलेटप्रूफ गाड़ी साथ लगा दी.. ताकि बीच में घेरकर उसे छुड़ाया जा सके। publive-image डेरामुखी के कमांडोज को पुलिस मूवमेंट का हर अपडेट मिला था। फैसले वाले दिन पुलिस ने तीन स्टेशनों पर वायरलेस सेट लगाए थे। लालचंद को फ्रीक्वेंसी पता थी.. इसलिए हर सूचना गुरमीत की जैमर लगी गाड़ी में बैठे कमांडोज को वायरलेस सेट पर भी मिल रही थी।-
ram-rahim honeypreet panchkula-violence lal-chand intelligence-wing
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment