Advertisment

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव – आज आएगा 202 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

author-image
CHOHAN
New Update
गुरुग्राम नगर निगम चुनाव – आज आएगा 202 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Advertisment
गुरुग्राम नगर निगम चुनाव लड़ रहे 202 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 558884 मतदाता 24 सितंबर यानि आज मतदान करके कर रहे हैं। इन मतदाताओं में 292938 पुरूष तथा 265946 महिला मतदाता शामिल हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न करवाने के लिए सभी तैयारियाँ पहले ही की गई थी। रविवार को प्रात: 7.00 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जो सांय 5.00 बजे तक चलेगी। मतदान खत्म होते ही संबंधित मतदान केन्द्र पर मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। publive-image मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल किया गया। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न करवाने के लिए 1794 पोलिंग ऑफिसर लगाए गए हैं। मतदान में लगभग 1600 इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का प्रयोग किया गया। निगम चुनाव के लिए कुल 546 पोलिंग बूथ बनाए गए जिन पर 546 प्रैजाइडिंग ऑफिसर तथा 56 सुपरवाइज़र लगाए गए । मतदान शान्तिपूर्ण हो यह सुनिश्चित करने के लिए 51 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए । इसके अलावा, 55 प्रैजाइडिंग ऑफिसर, 180 पोलिंग ऑफिसर, 5 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा 7 सुपरवाईजर रिजर्व में रखे गए हैं। इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की ड्ïयूटियां सुनिश्चित की गई हैं। चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए 12 सहायक रिटर्निंग अधिकारी  नियुक्त किए गए हैं।  चुनावों के लिए 228 संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की सूची तैयार की गई है जिन पर ज्यादा निगरानी रखी जाएगी। publive-image कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस विभाग द्वारा 41 संवेदनशील तथा 49 अतिसंवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है जहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।   publive-image मतदाताओं के पास आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र किसी कारणवश नहीं है, उन्हें गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए आयोग द्वारा अन्य 14 प्रकार के दस्तावेज दिखाकर मतदान करने की अनुमति दी गई है। इन दस्तावेजों में राशनकार्ड भी शामिल है। दस्तावेजों की जानकारी हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।-
-gurugram gurgao nigam-elections
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment