Advertisment

गुरूग्राम प्रशासन ने मारुति, हीरो होंडा व सभी एक्सपोर्ट हाउस समेत 57 कंपनियों को करवाया बंद...आखिर क्यों...

author-image
CHOHAN
New Update
गुरूग्राम प्रशासन ने मारुति, हीरो होंडा व सभी एक्सपोर्ट हाउस समेत 57 कंपनियों को करवाया बंद...आखिर क्यों...
Advertisment
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने जिले के मारुति, हीरो हौंडा, ओरिएंट क्राफ्ट जैसे 57 कंपनियों को 14 नवम्बर तक बंद करने के आदेश जारी किया है। publive-image आपको बता दें कि गुरुग्राम में खतरनाक 2.5 प्रदूषण का स्तर 418 तक पहुंच चुका था जबकि अमूमन पीएम 2.5 का स्तर 60 से नीचे होना चाहिए। गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में  कंस्ट्रक्शन, स्टोन क्रशर, और हेवी वाहनों पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही हरियाणा अर्बन डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी, एनएचएआई, नगर निगम समेत कई विभागों से एक्शन टेकन रिपोर्ट भी मांगी है।
Advertisment
publive-image publive-image आपको बता दें कि पिछले एक महीनों के आंकड़ों पर गौर करें तो गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका है। प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस की समस्या और आंखों में जलन की शिकायत भी हो रही है ऐसे में देखना होगा कि प्रदूषण कम करने के लिए जिला प्रशासन का ये प्रयास कितना सफल होता है। -
pollution smog gurugram-administration hero-honda
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment