Advertisment

घर से भाई-बहन निकले थे गीता जयंती के मेले में जाने के लिए...पंचकूला के मोरनी में मिले तीनों के शव

author-image
CHOHAN
New Update
घर से भाई-बहन निकले थे गीता जयंती के मेले में जाने के लिए...पंचकूला के मोरनी में मिले तीनों के शव
Advertisment
घर से निकले तो तीन मासूम बच्चे कुरूक्षेत्र में हो रही गीता जंयती के सरस मेले को देखने के लिए...लेकिन दो दिन बाद मिली तो उनकी लाशें...वो भी पंचकूला के मोरनी इलाके से... पंचकूला के मोरनी इलाके में इस तरह से तीन बच्चों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ये बच्चे कुरुक्षेत्र के सारसा गांव से है। मृतकों की पहचान समीर 11 साल , सिमरन 8 साल और समर 4 साल के रूप में हुई है। publive-image publive-image publive-image आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र जिले के गांव सारसा के तीनों बच्चे जो की देर शाम रविवार को अचानक घर से गायब हो गए थे। कुछ देर तक को परिजनों ने सोचा कि बच्चे खेलने गए होंगे जब रात तक नहीं मिले तो पुलिस को इतलाह किया गया। सोमवार शाम को कुरुक्षेत्र पुलिस को सूचना मिली कि पंचकूला में मोरनी वन विभाग में दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं। सूचना मिलते ही कुरुक्षेत्र पुलिस पंचकूला मोरनी पहुंची और दोनों बच्चों के शव बरामद किए। एक जो कि 4 वर्ष का बच्चा था उसका शव रात भर छानबीन करने के बाद मंगलवार सुबह 11:00 बजे जंगल के अंदर से मिला। जैसे ही परिवारजनों को पता लगा कि तीनों बच्चों की हत्या कर दी है परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बच्चो की माँ का रोरो कर बुरा हाल है। बच्चों के शव बरामद हुए तो तीनों बच्चों के पिता का फोन बंद आ रहा था। शक के आधार पर पुलिस ने पिता से छानबीन की तो पता लगा कि तीनों बच्चों की हत्या उनके पिता सोनू मलिक व चाचा जगदीप मलिक ने की है। इन सभी बातों का खुलासा शाम को कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक प्रेस वार्ता के दौरान करेंगे सूत्रों के हवाले से अभी यही पता लग पाया है कि तीनों बच्चों की हत्या उनके पिता ने की है।-
kurukshetra three-dead-bodies morni-panchkula
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment