Advertisment

जाट नेता मलिक की जसिया रैली का हो रहा विरोध...दो दर्जन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

author-image
CHOHAN
New Update
जाट नेता मलिक की जसिया रैली का हो रहा विरोध...दो दर्जन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
Advertisment
रोहतक में जसिया की जाट रैली व भूमि पूजन कार्यक्रम का विरोध कर रहे दो दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें कई सरपंच भी शामिल हैं। पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया है। publive-image दरअसल मकड़ौली गांव के सरपंच सुमित ने तो अपने फेसबुक पेज के जरिए इस बात की घोषणा कर रखी थी कि अगर प्रशासन ने रविवार को यशपाल मलिक की जसिया रैली होने दी तो वह सुसाइड कर लेगा। दिन के समय इन सरपचों ने कई अन्य खाप नेताओं के साथ मकड़ौली टोल प्लाजा के नजदीक विरोध दर्ज कराया था। हालांकि विरोध करने वालों की संख्या ज्यादा नहीं थी लेकिन ये शनिवार देर शाम तक टोल प्लाजा के नजदीक ही डटे रहे। publive-image एक दिन पहले इन्होंने रैली स्थल तक विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी लेकिन विरोध करने वालों की संख्या कम होने के कारण ये टोल प्लाजा के नजदीक एकजुट होकर रणनीति बनाते रहे। ऐसे में रोहतक पुलिस प्रशासन पर भारी दबाव था। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और शांति भंग होने की आशंका के चलते विरोध करने वाले दो दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 27 नवंबर तक रोहतक जेल भेज दिया गयज्ञं रोहतक में एक हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। मधुबन से भी पुलिस फोर्स मंगवाई गई है। रैली के मद्देनजर रविवार को रूट डायवर्ट किए गए हैं। रोहतक रेंज के आईजी नवदीप सिंह विर्क का कहना है कि जसिया रैली और विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन की बारीकी से हर घटना पर नजर है।-
internet-services yashpal-malik rohtak-jassia-rally jaat-leader rohtak-ig
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment