Advertisment

ढींगरा आयोग के गठन को चुनौती देने वाली याचिका पर फिर हुई सुनवाई...फाइल एक्स पर उठे सवाल

author-image
CHOHAN
New Update
ढींगरा आयोग के गठन को चुनौती देने वाली याचिका पर फिर हुई सुनवाई...फाइल एक्स पर उठे सवाल
Advertisment
ढींगरा आयोग के गठन को चुनौती देने वाली पूर्व सी एम भूपिंदर सिंह हुड्डा की याचिका पर आज पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में हुई सुनवाई हुई। 2015 के इस मामले में आज भूपिंदर हुड्डा की तरफ से कपिल सिब्बल कोर्ट में फिर से हुए पेश। आपको बतादें कल भी इस मामले में सुनवाई हुई थी आज कपिल सिब्बल ने फिर फाइल एक्स का ज़िक्र किया । उन्होंने कहा आरटीआई के ज़रिये भी उन्होंने जानकारी पाने की कोशिश की थी लेकिन उनको कोई इनफार्मेशन नही मिली। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा पहले दी गयी एफिडेविट से भी असन्तुष्टि जताई। यहाँ बता दे हरियाणा सेक्टरी पर्सोनल ने एक एफिडेविट कोर्ट में दिया था। लेकिन कपिल सिब्बल ने उस पर भी कोर्ट में सवाल उठा दिए।। जिसके बाद कोर्ट ने हरियाणा सरकार को 9 नवम्बर तक फ्रेश एफिडेविट फाइल करने के लिए कहा है। publive-image आज कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान कई केसों का हवाला भी दिया। कोर्ट ने याचिककर्ता के वकील यानि की कपिल सिब्बल को कहा कि वो इस केस से जुड़े और भी डाक्यूमेंट्स कोर्ट में अगली सुनवाई में पेश करें। publive-image आपको बतादें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के वकील कपिल सिब्बल ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से कहा था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को जांच के आदेश या ढिंगरा आयोग के गठन के लिए राय बनाने के लिए कोई रिकॉर्ड नहीं है। publive-image बुधवार को सिब्बल ने रिकॉर्ड पर एक फाइल रखी थी जिसमें उन्होंने कहा ऐसा कोई सबूत नही है कि 29 मई को कैबिनेट ने फैसला लेने पर कोई मटेरियल उपलब्ध करवाया हो। यह सिर्फ मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए नोट पर था, जिसमें उन्होनें ढिंगरा आयोग का गठन करने का निर्णय लिया था। यह भी कहा था कि फाइल एक्स जिस पर राय बनाई गई है, उपलब्ध नहीं हुई है या यहां तक ​​कि मौजूद नहीं है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 9 नवम्बर को होगी।-
manohar-lal-khattar bhupender-singh-hooda punjab-and-haryana-highcourt dhingra-aayog robert-wadra kapil-sibbal
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment