Advertisment

पंचकूला हिंसा केस में डेरा चेयरपर्सन विपासना इन्सा के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी, वारंट जारी होते ही अंडरग्राउंड हुई विपासना

author-image
CHOHAN
New Update
पंचकूला हिंसा केस में डेरा चेयरपर्सन विपासना इन्सा के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी, वारंट जारी होते ही अंडरग्राउंड हुई विपासना
Advertisment
डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इन्सां के खिलाफ पुलिस ने अरेस्ट वॉरंट जारी कर दिया है...वॉरंट जारी होने के बाद अब कभी भी पुलिस विपासना को गिरफ्तार कर सकती है...पुलिस का दावा है कि विपासना इन्सां के खिलाफ कई ऐसे सबूत मिले हैं जिससे ये साबित होता है कि विपासना को पंचकूला हिंसा की जानकारी थी और सिरसा में हुई मीटिंग में वो भी शामिल थी... publive-image ऐसे में जांच कर रही एसआईटी टीम ने विपासना को कई बार पेश होने के नोटिस भी भेजे लेकिन सिर्फ एक बार ही विपासना एसआईटी के सामने आई जिसके बाद अब पुलिस ने विपासना के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया है...वॉरंट जारी होने के बाद विपासना अंडरग्राउंड हो गई है और पुलिस का दावा कि उसकी गिरफ्तारी के लिए देर रात दो दो जगहों पर रेड की गई थी लेकिन विपासना नहीं मिली...ऐसे में अब विपासना इन्सां के लिए मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही है.... publive-image आपको बता दें कि 25 अगस्त 2017 को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया गया था। जिसके बाद डेरा समर्थकों ने पंचकूला में गुंडागर्दी का नंगा नाच खेला था। पुलिस और समर्थकों की आपसी झड़प में 38 लोगों की जान चली गई थी। लाखों की गिनती में जुटे डेरा समर्थकों ने पंचकूला के कई हिस्सों को आग के हवाले कर दिया था।-
dera-sacha-sauda ram-rahim arrest-warrant vipasna-insa panchkula-violence
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment