Advertisment

प्रद्युम्न हत्या मामले में सीबीआई ने लिए आरोपी छात्र के फिंगर प्रिंट, छात्र से बालिग आरोपियों जैसा व्यवहार करने की याचिका पर फैसला आज

author-image
CHOHAN
New Update
प्रद्युम्न हत्या मामले में सीबीआई ने लिए आरोपी छात्र के फिंगर प्रिंट, छात्र से बालिग आरोपियों जैसा व्यवहार करने की याचिका पर फैसला आज
Advertisment
प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई ने आरोपी छात्र के फिंगर प्रिंट ले लिए है...इसके निर्देश सीबीआई को जुवेनाइनल जस्टिस बोर्ड ने ही दिए थे जिसकी मांग सीबीआई काफी वक्त से कर रही थी...इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में जुवेनाइल बोर्ड में याचिका दायर की थी जिसमें आरोपी छात्र के फिंगर प्रिंट लेने की मांग बोर्ड से की गई थी...जिस पर लंबी बहस के बाद आखिरकार बोर्ड ने सहमति भरी और इसके बाद फरीदाबाद के बालसुधार गृह में सीबीआई की टीम आरोपी छात्र के फिंगर प्रिंट लेने पहुंची...हालांकि बोर्ड की तरफ से दोपहर 2 बजे का वक्त दिया गया था लेकिन सीबीआई की टीम दोपहर 1 बजे ही यहां पहुंच गई थी...जिस पर बाद में बचाव पक्ष ने भी आपत्ति जाहिर की... publive-image और इसी मामले में एक बड़ी खबर ये भी है कि आरोपी छात्र के खिलाफ डाली एक याचिका पर जुवेनाइल बोर्ड आज ही फैसला लेगा...प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने ये याचिका जुवेनाइनल बोर्ड में डाली थी जिसमें आरोपी छात्र से बालिग आरोपियों जैसा व्यवहरा करने की मांग की गई थी...वरुण ठाकुर ने कहा था कि इस मामले में अपराध की प्रवृति काफी अहम है और ऐसे में आरोपी से बालिग आरोपियों जैसा व्यवहार होना चाहिए... publive-image उनकी इस मांग पर जुवेनाइल बोर्ड आज फैसला लेगा और इसके साथ ही ये भी तय होगा कि ये मामले जुवेनाइल बोर्ड में ही चलेगा या फिर...इसे कोर्ट में शिफ्ट कर दिया जाएगा...हालांकि आरोपी छात्र अभी भी फरीदाबाद के जुवेनाइल होम में बंद है और सीबीआई ने हाल ही में उसके फिंगर प्रिंट लिए हैं जिसकी इजाजत जुवेनाइनल बोर्ड ने ही सीबीआई को दी थी....  -
praduman-murder-case accused-student faribaad-juvenile-shelter-home varun-thakur
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment