Advertisment

फिर धधक सकती है हरियाणा में आरक्षण की आग...

author-image
CHOHAN
New Update
फिर धधक सकती है हरियाणा में आरक्षण की आग...
Advertisment
हरियाणा की सियासत में जाट आरक्षण की आग एक बार फिर धधक सकती है क्योंकि आरक्षण की जो स्याह तस्वीर पिछले दो सालों में लगातार हरियाणा में नजर आई है, उसका रंग अभी तक उतरा नहीं है। publive-image साल 2016 और साल 2017 में आरक्षण के लिए जाटों ने जो आंदोलन हरियाणा में अपनाया था उसका कोई नतीजा न देखते हुए एक बार फिर चिंगारी भड़कने लगी है और रोहतक के जसिया में जाट आरक्षण समिति की बैठक में उस चिंगारी की पहली आंच नजर आई है। publive-image जसिया की बैठक में यशपाल मलिक ने कहा कि 23 दिसंबर से जसिया से ही जाट आंदोलन का प्रचार शुरू किया जाएगा। जनवरी 2018 के आखिरी हफ्ते तक ये प्रचार चलेगा और प्रचार के आखिरी दिन जाट आंदोलन और दिल्ली कूच की तारीखों का ऐलान भी होगा। publive-image जाट आरक्षण संघर्ष समिती की इस बैठक में 8 प्रस्ताव पास किए गए। सरकार को चेतावनी दी गई कि 31 दिसंबर तक जाट आरक्षण की पूरी रिपोर्ट पेश करे। मलिक ने आंदोलन के दौरान केस वापस लेने का सरकार का वादा पूरा करने और कैप्टन अभिमन्यु को कैबिनेट से बर्खास्त करने की भी मांग और ऐसा न करने पर एक बार फिर आंदोलन की राह पकड़ने का ऐलान भी किया है।-
violence yashpal-malik jaat-andolan jasia-rally
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment