Advertisment

फिल्म पद्मावत विवाद – थियेटरों के बाहर लगी धारा 144

author-image
CHOHAN
New Update
फिल्म पद्मावत विवाद – थियेटरों के बाहर लगी धारा 144
Advertisment
फिल्म पद्मावत के स्वागत के लिए हरियाणा सरकार तैयार है...हरियाणा पुलिस भी मोर्चा संभाल चुकी है...पुलिस बल ऐसे तैनात किया जा रहा है जैसे फिल्म नहीं बल्कि खुद खिलजी इतिहास से बाहर निकलकर दोबारा चढ़ाई करने आ रहा हो...पंचकूला में थियेटरों के बाहर धारा 144 लगा दी गई है...गुरूग्राम और सिरसा में भी थियेटरों के 200 मीटर के दायरे को सील कर दिया गया है...खाकी की तैनाती...भंसाली की पद्मवात को...सुकून का ऐहसास कराने में...कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती... publive-image कल भंसाली की पद्मावत रिलीज हो रही है...खट्टर सरकार ने सुरक्षा के इंतजामों को चाक चौबंद कर दिया है...वैसे इस तरह के मौकों पर सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद करने की...आदत सी हो गई है मनोहर सरकार को...जाट आंदोलन हो...राम रहीम हो...या फिर रामपाल का मसला हो...सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करना...कोई नया नहीं है...और पद्मावत से पहले की ये सुरक्षा...थियेटरों मालिकों को भी थोड़ा बहुत राहत का ऐहसास करा रही है.... publive-image तो 7 फरवरी तक पंचकूला में धारा 144 थियेटरों के आसपास लागू रहेगी...गुरूग्राम, सिरसा, यमुनानगर, फरीदाबाद समेत कई ऐसे जिले हैं जहां प्रशासन की तरफ से एहतियात बरती जा रही है...इंतजार अब 25 जनवरी का है...और उम्मीद...सबकुछ ठीकठाक रहने की है...  -
section-144 deepika-padukon sanjay-leela-bhansali karni-sena padmavat cinema
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment