Advertisment

फोर्टिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज, सीएम की शिकायत पर सुशांत लोक थाने में केस दर्ज

author-image
CHOHAN
New Update
फोर्टिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज, सीएम की शिकायत पर सुशांत लोक थाने में केस दर्ज
Advertisment
गुरूग्राम के फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ आखिरकार एफआईआर दर्ज कर ली गई है...गुरूग्राम के सुशांत लोक थाने में ये मामला दर्ज किया गया है....सीएमओ की शिकायत पर ये मामला दर्ज हुआ है और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसके आदेश दिए थे... publive-image फोर्टिस अस्पताल पर आरोप है कि डेंगू से हुई एक बच्ची की मौत के मामले में अस्पताल ने लापरवाही बरती थी और अस्पताल में कई अनियमितताएं पाई गई थी...अस्पताल ने बच्ची के परिजनों को करीब 16 लाख रुपये से ज्यादा का बिल थमा दिया था जिसके बाद इस मामले में जांच की बात कही गई थी...बाद में जांच हुई तो अस्पताल प्रशासन दोषी पाया गया और अब मामले में अस्पताल के खिलाफ गुरूग्राम के सुशांत लोक थाने में मामला दर्ज किया गया है...मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस केस की जांच के आदेश दिए थे... publive-image इसके लिए जांच समिति भी बनाई गई थी...समिति ने अपनी रिपोर्ट हाल ही में पेश की है जिसमें पाया गया कि अस्पताल प्रशासन ने इस केस में बडे़ पैमाने पर लापरवाही बरती थी। जानबूझ कर महंगी दवाइयों का इस्तेमाल किया गया। करीब 2700 ग्लव्स और 600 सीरिंज का इस्तेमाल दिखाया गया। बड़े पैमाने पर महंगी दवाइयों का इस्तेमाल किया गया और इसके बावजूद जब बच्ची की मौत हो गई तो परिवार को करीब 16 लाख से ज्यादा का बिल थमा दिया गया था। विज ने अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज करने और अस्पताल के ब्लड बैंक का लाइसेंस रद्द करने के आदेश दिए थे जिसके बाद अब सुशांत लोक थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।-
anil-vij-health-minister-haryana gurugram-fortis-hospital 16-lakhs-bill
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment