Advertisment

राम रहीम के प्रवचन प्रसारित करना चाहते हैं समर्थक, कोर्ट ने नामंजूर की याचिका

author-image
CHOHAN
New Update
राम रहीम के प्रवचन प्रसारित करना चाहते हैं समर्थक, कोर्ट ने नामंजूर की याचिका
Advertisment
राम रहीम के पूर्व समर्थक खट्टा सिंह के बयानों को लेकर आज एक बार फिर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है...इसमें कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है..खट्टा सिंह राम रहीम का ड्राइवर और पूर्व समर्थख रह चुका है और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में राम रहीम के खिलाफ गवाही देना चाहता है...इससे पहले खट्टा सिंह ने राम रहीम के समर्थन में गवाही दी थी लेकिन अब दोबारा गवाही देने की याचिका खट्टा सिंह ने कोर्ट में डाली थी...जिस पर कोर्ट ने सीबीआई से उनका पक्ष जानना चाहा है और सीबीआई से जवाब मांगा है...इस केस की अगली सुनवाई 9 फरवरी को होनी है.. publive-image उधऱ मालवा इन्सां एसोसिएशन ने राम रहीम के प्रवचनों के प्रसारण के लिए एक याचिका कोर्ट में डाली थी..इस याचिका में मांग की गई थी कि राम रहीम के प्रवचनो को प्रसारित करने की इजाजत दी जाए...लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को नामंजूर कर दिया है...राम रहीम साध्वी दुष्कर्म मामलों में जेल में बंद है और 20 साल की सजा काट रहा है...लेकिन पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में अभी भी राम रहीम के खिलाफ सुनवाई चल रही है...-
punjab-and-haryana-high-court dera-sacha-sauda ram-rahim khatta-singh
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment