Advertisment

रेल बजट में जनता के लिए बड़े दावे.... रेलवे पर 1 लाख 48 हज़ार करोड़ होगा खर्च....

author-image
CHOHAN
New Update
रेल बजट में जनता के लिए बड़े दावे.... रेलवे पर 1 लाख 48 हज़ार करोड़ होगा खर्च....
Advertisment
रेल बजट का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश को बड़ी सौगात दी है। इस बजट में रेलवे पर 1 लाख 48 हज़ार करोड़ खर्च किया जाएगा। publive-image वित्त मंत्री ने बताया है कि पटरी, गेज बदलने जैसे काम पर खर्च किया जाएगा जिससे पूरी भारतीय रेल ब्रॉडगेज हो जाएगी। साथ ही वित्त मंत्री ने कहा है कि 600 रेल स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा। इसके साथ ही 25,000 से ज़्यादा यात्रियों वाले स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाए जाएंगे। आने वाले समय में सभी ट्रेनों और स्टेशनों में सीसीटीवी और वाई-फाई लगाए जाएंगे। publive-image   इसके अलावा मुंबई में लोकल नेटवर्क का दायरा बढ़ाया जाएगा। मुंबई में 90 किलोमीटर तक पटरी का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही बेंगलुरु के लिए अलग से 160 किमी प्रति घंटे के सबअर्बन नेटवर्क का प्लान है। 12,000 वैगन, 5160 कोच और 700 लोकोमोटिव  लाए जा रहे हैं जो कि रेलवे की ताकत को बढ़ाने के काम आएगा। publive-image आगे जेटली ने कहा कि वडौदरा में एक इंस्टीट्यूट आने वाला है जो तेज़ गति से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन के लिए लोगों को ट्रेनिंग देगा। वित्त मंत्री ने कहा, "सुरक्षा पर भरपूर ध्यान दिया जाएगा। रेलवे ट्रेक के मेंटेनेंस पर भी ध्यान दिया जाएगा। वहीं धुंध से बचने के लिए तकनीक और फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाए जाएंगे।"-
union-budget budget-for-railway finance-minister-arun-jaitely railway
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment