Advertisment

वायरल तस्वीर - राधे मां के सामने झुकती दिल्ली पुलिस

author-image
CHOHAN
New Update
वायरल तस्वीर - राधे मां के सामने झुकती दिल्ली पुलिस
Advertisment
विवादित राधे मां फिर से एक नए विवाद को लेकर सुर्खियों में है। नया मामला एक वायरल तस्वीर का है जिसमें कथित राधे मां इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। उसके बाजू में ही थाना प्रभारी संजय शर्मा और कुछ दूसरे पुलिसवाले भक्त की तरह हाथ जोड़कर खड़े हैं। और यह सब हुआ है दिल्ली के विवेक विहार थाना में। publive-image दिल्ली के विवेक विहार थाने की इस फोटो में विवादों में घिरी राधे मां इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। उसके बाजू में ही थाना प्रभारी संजय शर्मा और कुछ दूसरे पुलिसवाले भक्त की तरह हाथ जोड़कर खड़े हैं। शर्मा ने गले में लाल चुनरी डाली हुई है। यह तस्वीर सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। publive-image अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार यह फोटो नवरात्री के दौरान की है। कहा जा रहा है कि राधे मां रामलीला में आई थी। ज्यादा भीड़ होने की वजह से थाना प्रभारी उसे थाने में ले आए थे। हालांकि, थाना प्रभारी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। publive-image आपको बता दें कि हाल ही में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने राधे मां समेत 14 लोगों को फर्जी संत घोषित किया है। इस लिस्ट में आसाराम, सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां, सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम, ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ओम नमः शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल, आचार्य कुशमुनि, बृहस्तपति गिरि और मलखान सिंह के नाम हैं।-
delhi-police controversy radhe-maa vivek-vihar
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment