Advertisment

हरियाणा के 13 ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद...धारा 144 लागू...आएँ जानें क्यों...

author-image
CHOHAN
New Update
हरियाणा के 13 ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद...धारा 144 लागू...आएँ जानें क्यों...
Advertisment
रोहतक के जसीया गांव में जाट नेता यशपाल मलिक के नेतृत्व में होने वाली जाट आरक्षण संघर्ष समीति के रैली स्थल पर विवाद के चलते प्रदेश भर में अलर्ट घोषित किया गया है। झज्जर, रोहतक, जींद ज़िलों समेत कुल 13 ज़िलों को अति संवेदनशील मानते हुये प्रशासन ने मध्यरात्रि 12 बजे मोबाईल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। publive-image सोशल मीडीया पर भ्रामक सूचनाओं पर शिकंजा करने और जिले भर में शांति बनाये रखने के लिये यह रोक लगाई गई है। साथ ही पूरे जिले में धारा 144 भी लगाई गई है। यह रोक अगले दो दिन तक जारी रहेगी। अब झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी और बादली में एक साथ 4 से ज्यादा लोगों के इक्टठे होने पर पाबंदी लगाई गई है। publive-image साथ ही किसी भी प्रकार के हथियार जैसे पिस्तौल, तलवार, चाकु, बर्छे, फर्से आदी साथ लेकर घूमने पर रोक है। यहां तक की कृषी के लिये उपयोग में लाये जाने वाले उपकरणों जैसे जेली, कुल्हाडी और गंडासा, कस्सी लेकर घूमने पर भी पाबंदी लगाई गई है। धारा 144 का उलंघन करने वालों के खिलफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई करने के आदेश अधिकारियों को दिये गये हैं। बात की जाए झज्जर जिला प्रशाासन की तो यहां पूरी तरह से प्रशासान अलर्ट हो गया है। जिला उपायुक्त  व जिला पुलिस अधिक्षक  बैठक पर बैठक कर रहे है। publive-image वही सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अशंाति फेलाने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए है। पुलिस जवानो को रैली की आड में अशांति फैलाने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश जारी किये हैं।  जिले में प्रवेश करने वाले ही वाहन की बारीकि से जांच की जा रही है। इतना ही नही संवेदन शील मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है। हर वाहन पर तीसरी आंख की नजर रहेगी।-
violence section-144-imposed internet-services-halted jaat-leader-yashpal-malik
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment