Advertisment

हरियाणा ने भी मनाया जाखड़ की जीत का जश्न

author-image
CHOHAN
New Update
हरियाणा ने भी मनाया जाखड़ की जीत का जश्न
Advertisment
गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने एक बड़ी जीत हासिल की है। गुरदासपुर लोकसभा सीट से 1,93,219 वोटों का बड़ा मार्जिन हासिल कर सुनील जाखड़ ने अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। publive-image आपको बता दें कि गुरदासपुर सीट से भाजपा के सांसद विनोद खन्ना के निधन के कारण हुए 11 अक्तूबर को उपचुनाव हुए थे जिसका नतीजा रविवार यानि 15 अक्तूबर को आया है। उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने भाजपा के स्वर्ण सलारिया को 1 लाख 93 हजार 219 वोटों से हराया। आम आदमी पार्टी के सुरेश खजूरिया समेत 9 कैंडिडेट जमानत तक नहीं बचा पाए। ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਦੇ ਆ ਰਹੇ ਚੋਣ ਨਤੀਜੇ, ਸੁਨੀਲ ਜਾਖੜ ਦੀ ਚੋਣ ਲੀਡ ਅੱਗੇ गुरदासपुर से विनोद खन्ना 1998, 1999, 2004 और 2014 में 4 बार सांसद रहे। 2009 में यहां कांग्रेस जीती थी। 2014 में विनोद खन्ना की जीत का अंतर 1 लाख 36 हजार 65 था। 2014 के बाद भाजपा ने यह दूसरी लोकसभा सीट गंवाई है। इससे पहले नवंबर 2015 में मध्यप्रदेश की रतलाम-झाबुआ सीट भी कांग्रेस ने जीत ली थी। publive-image वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ की जीत का जश्न महज़ पंजाब में ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी देखने को मिला।  कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि मोदी के जुमलों का समय अब खत्म हो चुका है। देश के लोगों के साथ किए गए धोखे का परिणाम बीजेपी को गुरदासपुर चुनाव में मिला है। रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि पिछले 4 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है। लोग बदलाव चाहते हैं। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरदासपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ की जीत पर कहा कि गुरदासपुर की जीत इस बात की ओर इशारा करती है कि देश भर के लोगों को सिर्फ कांग्रेस पार्टी से ही आस है। वहीं, सुनील जाखड़ सशक्त उम्मीदवार भी थे।-
sunil-jakhar bhupender-singh-hooda randeep-surjewala gurdaspur-seat congress-win
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment