Advertisment

हरियाणा से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डी.पी. वत्स होंगे राज्यसभा के लिए भाजपा के उम्मीदवार

author-image
CHOHAN
New Update
हरियाणा से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डी.पी. वत्स होंगे राज्यसभा के लिए भाजपा के उम्मीदवार
Advertisment
राज्यसभा के लिए देशभर में भाजपा ने 18 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है...हरियाणा से इसके लिए भाजपा ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र पाल वत्स को मौका दिया है...नारनौंद में जन्मे वत्स गुरूग्राम में रहते हैं और वहीं उन्हें फोन पर शुभचिंतकों ने राज्यसभा टिकट की सूचना दी...सूचना मिलने के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया...देर रात ही वत्स गुरूग्राम से चंडीगढ़ के लिए भी रवाना हो गए...वत्स फिलहाल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में सीईओ हैं....वहीं खबर ये भी है कि देर रात ही सीएम खट्टर ने भी वत्स से बात की है और उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी है...वत्स के साथ ही भाजपा ने देशभर में राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है... और अब आपको डीपी वत्स के बारे में थोड़ी और जानकारी दे दें...डीपी वत्स अपनी ईमानदार और बेदाग छवि के लिए जाने जाते हैं...वत्स सेना से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल है और साल 2011-12 में कांग्रेस की हुड्डा सरकार के वक्त, हरियाणा सर्विस कमीशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं...इसके बाद साल 2014 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली...वीके सिंह ने उन्हें अगस्त 2014 में भाजपा की सदस्यता की शपथ दिलाई थी...भाजपा की सदस्यता के बाद वत्स ने न सिर्फ सामाजिक कार्यों की ओर अपना रुख किया बल्कि पार्टी की गतिविधियों में भी शामिल रहे...करीब 4 साल बाद अब जाकर पार्टी ने वत्स को उनके काम का ईनाम दिया है...आज ही राज्यसभा के लिए वत्स अपना नामांकन भी सौंपेंगे...-
bjp d-p-vats nominee-for-rajyasabha
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment