Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हरियाणा ने पंजाब में चुनाव के लिए भेजीं पुलिसबलों की 10 कंपनियां

Written by  Arvind Kumar -- May 16th 2019 04:56 PM -- Updated: May 16th 2019 04:58 PM
हरियाणा ने पंजाब में चुनाव के लिए भेजीं पुलिसबलों की 10 कंपनियां

हरियाणा ने पंजाब में चुनाव के लिए भेजीं पुलिसबलों की 10 कंपनियां

पंचकूला। हरियाणा पुलिस द्वारा पड़ोसी राज्य पंजाब में सातवें चरण में होने वाले मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस, आईआरबी व जिला पुलिस की 10 कंपनियों की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के सुचारु संचालन हेतू पुलिस व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की सहायता के लिए पंजाब पुलिस से सुरक्षा बलों की 10 कंपनियों को एक्सचेंज आधार पर लिया गया था। [caption id="attachment_296033" align="alignleft" width="150"]DGP इन कंपनियों को अन्य सुरक्षा बलों की सहायता व अन्य लॉ एंड आर्डर डयूटी के लिए तैनात किया जा रहा है : DGP[/caption] डीजीपी ने कहा प्रदेश में 12 मई को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रकिया संपन्न हो चुकी है, अब हम पंजाब में अपनी 10 कंपनियों को भेज रहे हैं, जहां अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि इन कंपनियों को पंजाब में होने वाले चुनाव के दौरान पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की सहायता व अन्य लॉ एंड आर्डर डयूटी के लिए तैनात किया जा रहा है। चुनाव के लिए भेजे जाने वाली सभी कंपनियों को 16 और 17 मई को पंजाब में तैनात होने के निर्देश दे दिये गए हैं। यह भी पढ़ें : अपनी ही बेटियों को मौत की नींद सुलाने वाला सौतेला पिता गिरफ्तार विर्क ने कहा कि प्रत्येक कंपनी में एक इंस्पेक्टर, तीन एनजीओ, नौ हेड कांस्टेबल और 47 कांस्टेबल सहित कुल 60 कर्मी होंगे, जो एक डीएसपी रैंक के अधिकारी के नियंत्रण में कार्य करेंगी। पंजाब में सभी कंपनी की चुनाव ड्यूटी को लेकर तैनाती के लिए आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. हनीफ कुरैशी नोडल अधिकारी होंगे। [caption id="attachment_296035" align="aligncenter" width="700"]police force हरियाणा ने पंजाब में चुनाव के लिए भेजीं पुलिसबलों की 10 कंपनियां[/caption]

उल्लेखनीय है कि केंद्र ने शुरूआत में चुनाव ड्यूटी के लिए सीएपीएफ की 65 कंपनियां हरियाणा को दी थीं। पंजाब पुलिस से एक्सचेंज आधार पर मिली 10 अतिरिक्त कंपनी के आवंटन के बाद राज्य में चुनाव प्रक्रिया के लिए उपलब्ध कुल कंपनियों की संख्या 95 हो गई थी। यह भी पढ़ेंपलवल से ऑनर किलिंग का मामला आया सामने, पिता पर बेटी की हत्या का शक


Top News view more...

Latest News view more...