
फतेहाबाद। फतेहाबाद के गांव अहरवां के पास पिकअप और एक अन्य गाड़ी में टक्कर का मामला सामने आया है। जिसमें 10 के करीब लोग घायल बताए गए हैं। सभी का इलाज फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में चल रहा है। बताया गया है कि परिवार पंजाब के एक गांव से सगाई करके वापस लौट रहा था।

अस्पताल में उपचाराधीन हिसार के पीरावाली निवासी गुरमीत ने बताया कि पंजाब के एक गांव में बीते दिन उनकी सगाई हुई थी। सगाई की रस्में रात को हुई। रात को सभी वापस आ रहे थे तो अहरवां के पास एक पिकअप से उनके वाहन की टक्कर हो गई। जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः- सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति गंभीर
यह भी पढ़ेंः- अभय चौटाला बोले- धनखड़ ने मंत्री रहते डकारे करोड़ों, ठगने के लिए करवाई पशुओं की कैटवॉक