Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

हरियाणा के छात्र 6111 मीटर की चोटी पर करेंगे योग, 12 दिव्यांग भी शामिल...सीएम हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Written by  Vinod Kumar -- June 14th 2022 03:30 PM
हरियाणा के छात्र 6111 मीटर की चोटी पर करेंगे योग, 12 दिव्यांग भी शामिल...सीएम हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हरियाणा के छात्र 6111 मीटर की चोटी पर करेंगे योग, 12 दिव्यांग भी शामिल...सीएम हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चंडीगढ़/अभिषेक तक्षक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज हरियाणा के 100 स्कूली बच्चों के एक दल को हिमाचल की माउंट यूनाम चोटी के लिए रवाना किया है। इस दौरान शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी मौजूद रहे। इन 100 बच्चों में 12 दिव्यांग विद्यार्थी भी शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश की माउंट यूनाम चोटी एक्सपीडिशन की ऊंचाई 6111 मीटर है और 21 जून को हरियाणा के विद्यार्थी इस चोटी पर योग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे। इसे लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यह आज बहुत खुशी की बात है कि बच्चों को यह अवसर मिल रहा है। 13 दिन के इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार 40 लाख खर्च करने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विद्यार्थियों के साथ संवाद कायम किया और उनके साथ पर्वतारोहण की चुनौतियों और रोमांच पर चर्चा की। सीएम ने कहा कि हमने मोरनी में एडवेंचर क्लब बनाया है। एडवेंचर को बढ़ावा दिया जा रहा है। हरियाणा की पहाड़ियों का इस्तेमाल एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए किया जा रहा है और इनके जरिए 1000 युवाओं को रोजगार भी दिया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...