Advertisment

विस चुनाव: 10वीं पास कारपेंटर ने भरा नामांकन, चुनाव लड़ने की बताई ये वजह

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
विस चुनाव: 10वीं पास कारपेंटर ने भरा नामांकन, चुनाव लड़ने की बताई ये वजह
Advertisment
फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 नामांकन प्रक्रिया के तहत आज (मंगलवार) फतेहाबाद विधानसभा सीट से पहला नामांकन दाखिल हुआ। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से बीघड़ रोड स्थित काठमंडी निवासी दौलत राम ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की ओर से नामांकन भरा। दौलत राम पेशे से कारपेंटर हैं और 10वीं कक्षा उतीर्ण हैं।
Advertisment
Caprenter Nomination 3 विस चुनाव: 10वीं पास कारपेंटर ने भरा नामांकन, चुनाव लड़ने की बताई ये वजह दौलतराम से जब विधायक बनने के पीछे कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फतेहाबाद क्षेत्र में नशा और नशे की वजह से हिंसा काफी बढ़ गई है और इसी को खत्म करने के लिए वे विधायक बनना चाहते हैं। Caprenter Nomination 1 विस चुनाव: 10वीं पास कारपेंटर ने भरा नामांकन, चुनाव लड़ने की बताई ये वजह वहीं नामांकन पत्र भरे जाने के बारे में फतेहाबाद के रिटर्निंग ऑफिसर सुरजीत नैन ने बताया कि आज पहला नामांकन दौलतराम ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की ओर से भरा गया है। Caprenter Nomination 2 विस चुनाव: 10वीं पास कारपेंटर ने भरा नामांकन, चुनाव लड़ने की बताई ये वजह आरओ के अनुसार पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) गैर मान्यता प्राप्त है जिससे दौलतराम का नामांकन बतौर निर्दलीय उम्मीदवार ही माना जाएगा। यह भी पढ़ें : करोड़ों की नौकरी छोड़ अब बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेगी 26 साल की ये लड़की ---PTC NEWS----
haryana-politics haryana-latest-news ptc-news-haryana punjab-news-in-hindi haryana-assembly-election-2019 10-th-pass carpenter-files-nomination daulat-ram-nomination fatheabad-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment