Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

एक दिन में कोरोना के 1,14,460 नए मामले आए सामने

Written by  Arvind Kumar -- June 06th 2021 11:10 AM
एक दिन में कोरोना के 1,14,460 नए मामले आए सामने

एक दिन में कोरोना के 1,14,460 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1,14,460 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,88,09,339 हो गई है। वहीं 2677 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,46,759 हो गई है। एक दिन में 1,89,232 लोगों ने कोरोना को मात दी है। नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,69,84,781 हो गई है। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,77,799 है। Coronavirus updates : India reports 1.32 lakh new cases, 2,713 deaths in last 24 hrsयह भी पढ़ें- पंजाब सरकार वैक्सीन पर कर रही मुनाफाखोरी: हरदीप सिंह पुरी यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर अधिक घातक Coronavirus updates : India reports 1.32 lakh new cases, 2,713 deaths in last 24 hrs देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,13,22,417 हो गया है। लगातार वैक्सीनेशन अभियान जारी है। हालांकि वैक्सीन की कमी जरूर है लेकिन उसके बावजूद वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...