Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि खत्म, हरियाणा में 1168 उम्मीदवार मैदान में

Written by  Arvind Kumar -- October 08th 2019 10:35 AM -- Updated: October 08th 2019 10:36 AM
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि खत्म, हरियाणा में 1168 उम्मीदवार मैदान में

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि खत्म, हरियाणा में 1168 उम्मीदवार मैदान में

चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा आम चुनाव-2019 में 1168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं। सोमवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था। इस दिन कुछ उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब 1168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलॉट किए जा चुके हैं। राज्य की विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्तूबर, 2019 को मतदान होगा। यह भी पढ़ें : आतंकियों के मरने पर रोती हैं सोनिया गांधी, जनसभा में बोले सीएम खट्टर आपको बता दें कि जिला अंबाला में कुल 36, जिला झज्जर में कुल 58, जिला कैथल में कुल 57, जिला कुरुक्षेत्र में कुल 44, जिला सिरसा में कुल 66, जिला हिसार में 118, जिला यमुनानगर में 46, जिला महेंद्रगढ़ में 45, जिला चरखी दादरी में कुल 27, जिला रेवाड़ी में कुल 41, जिला जींद में कुल 63, जिला पंचकूला में कुल 24, जिला फतेहाबाद में कुल 50, जिला रोहतक में कुल 58, जिला पानीपत में कुल 40, जिला मेवात में कुल 35, जिला सोनीपत में कुल 72, जिला फरीदाबाद में 69, जिला भिवानी में 71, जिला करनाल में कुल 59, जिला गुरुग्राम में कुल 54, जिला पलवल में कुल 35 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...