Advertisment

यूपी विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के चुनाव में 12 उम्मीदवार अनपढ़, 147 पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

author-image
Vinod Kumar
New Update
यूपी विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के चुनाव में 12 उम्मीदवार अनपढ़, 147 पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
Advertisment
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए कल मतदान होगा। दूसरे चरण में 55 विधान सभा सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। इन प्रत्याशियों के शिक्षित हेने को लेकर हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association For Democratic Reforms) की एक रिपोर्ट सामने आई है।   रिपोर्ट में 584 उम्मीदवारों के हलफनामे की समीक्षा की गई है। दो प्रत्याशियों के हलफनामे का अध्ययन नहीं किया जा सका। रिपोर्ट के अनुसार, 12 उम्मीदवार अनपढ़, 67 साक्षर, 12 पांचवीं पास, 35 आठवीं पास जबकि 58 दसवीं और 88 उम्मीदवार 12वीं पास हैं। 108 प्रत्याशी स्नातक, 89 स्नातक पेशेवर, 102 परास्नातक, 6 पीएचडी, 5 डिप्लोमा धारक हैं। दो उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख नहीं किया है। Uttarakhand elections 2022: Security beefed up in state ahead of polls उम्र के लिहाज से अगर हम देखें तो 586 में से 56 उम्मीदवार 25-30 साल के बीच हैं. 150 कैंडिडेट 31-40 साल के बीच हैं. 179 उम्मीदवार 41-50 साल के बीच हैं। इसके अलावा 130 कैंडिडेट्स 51-60 साल के बीच, 62 कैंडिडेट्स 61-70 साल के बीच और छह 71-80 साल के बीच हैं।इसके साथ ही दूसरे दौर में चुनाव लड़ने वाले 147 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। इनमें से 113 पर गंभीर आरोप लगे हैं। इनमे सपा के सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार हैं। Punjab 13 Lok Sabha seats election ended ,278 candidates Luck EVM बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। Phase 4 polling begins यूपी में 7 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को समाप्त हो चुका है। दूसरा चरण 14 फरवरी को होगा। 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होगा। सभी राज्यों, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर के साथ ही 10 मार्च को यूपी के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।-
assembly-elections-2022 hindi-news up-assembly-election-2022
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment