Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

भारत में कोरोना की डराने वाली रफ्तार, बीते 24 घंटे में 38 प्रतिशत से भी उछाल

Written by  Vinod Kumar -- June 16th 2022 10:38 AM
भारत में कोरोना की डराने वाली रफ्तार, बीते 24 घंटे में 38 प्रतिशत से भी उछाल

भारत में कोरोना की डराने वाली रफ्तार, बीते 24 घंटे में 38 प्रतिशत से भी उछाल

india covid update: देश में एक बार फिर से कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले कल के मुकाबले आज कोरोना केसों में 4 हजार की बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटों में भारत में कुल 12,213 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 11 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना वायरस के नए केसों में बढ़ोतरी के बाद से देश में सक्रिय मरीजों की संख्या संख्या बढ़कर 58,215 हो गई है। वहीं, 24 घंटों में 7,624 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 4,26,74,712 लोग ठीक हो चुके हैं। नए मामलों के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,32,57,730 तक पहुंच चुकी है। covidindia4 इसके साथ ही कुल 5,24,803 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी है। रिकवरी रेट अब 98.65 फीसदी है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं। जिन पांच राज्यों से सबसे ज्याजा कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं उनमे महाराष्ट्र 4,024 मामले, केरल 3,488, दिल्ली 1,375, कर्नाटक में 648 और हरियाणा में 596 मामले सामने आए हैं। इन पांच राज्यों से 82.96 फीसदी नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में 32.95 फीसदी अकेले महाराष्ट्र से है। भारत में वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है। अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,95,67,37,014 हो चुका है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,19,419 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,63,90,449 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।  


Top News view more...

Latest News view more...