Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

इटली से आई AIR INDIA की फ्लाइट में फूटा 'कोरोना बम', टेस्टिंग में 125 लोग मिले संक्रमित

Written by  Vinod Kumar -- January 06th 2022 03:27 PM
इटली से आई AIR INDIA की फ्लाइट में फूटा 'कोरोना बम', टेस्टिंग में 125 लोग मिले संक्रमित

इटली से आई AIR INDIA की फ्लाइट में फूटा 'कोरोना बम', टेस्टिंग में 125 लोग मिले संक्रमित

AIR INDIA FLIGHT: पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई एअर इंडिया (AIR INDIA) की फ्लाइट में 125 यात्री संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है कि इसमें 182 लोग सवार थे। सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है। [caption id="attachment_565243" align="alignnone" width="300"] कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोना (Corona virus) बम फूट है। एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। वीरवार को जारी स्वास्थ्य आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के 90 हजार 928 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 325 लोगों की मौत हो गई। बुधवार के मुकाबले कोरोना केसों में 56.5 फीसदी का उछाल आया है। [caption id="attachment_565084" align="alignnone" width="300"] कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]   वहीं, देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 2630 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले हैं। ओमिक्रॉन के 2,630 मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं। [caption id="attachment_565074" align="alignnone" width="300"]Covid-19: Punjab reports 1,811 new Covid-19 cases, 4 deaths कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती विदेशों से आने वाले यात्रियों को लेकर है। यूरोपीय और अफ्रीकी देशों में कोरोना के वेरियंट कहर बरपा रहे हैं। इसके साथ ही फ्रांस में IHU वेरियंट का पता चला है।  


Top News view more...

Latest News view more...