Advertisment

india covid update: 24 घंटे में 49 मरीजों की कोरोना से मौत, 5.44 फीसदी पहुंची संक्रमण दर

author-image
Vinod Kumar
New Update
india covid update: 24 घंटे में 49 मरीजों की कोरोना से मौत, 5.44 फीसदी पहुंची संक्रमण दर
Advertisment
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,561 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। बीते कल 16,299 मामले दर्ज हुए थे और 53 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, बीते 24 घंटे में इस बीमारी से 18,053 लोग ठीक हुए हैं। भारत में इस समय 1,23,535 सक्रिय मरीज हैं। भारत में अब तक कुल 4,42,23,557 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के चलते 5,26,928 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय भारत में संक्रमण दर 5.44 फीसदी पहुंच गई है। Covid-tally-crosses-17k-mark-4 वहीं, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 2,726 नए मामले दर्ज किए गए हैं और छह मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में इस समय संक्रमण दर 14.38 प्रतिशत है। publive-image कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते दिल्ली में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क ना लगाने पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। दिल्ली सरकार ने लोगों से मास्क लगाकर घर से निकलने की अपील की है। publive-image वहीं, कोरोना के खिलाफ राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान देशभर में जारी है। पिछले 24 घंटे में 17,72,441 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,07,47,19,034 वैक्सीनेशन हो चुका है. इसके अलावा आईसीएमआर के मुताबिक देश में अभी तक 87,95,37,440 कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है।-
india india-covid-update covid-update corona-virus corona ovid-19
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment