Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

कोविड जेल से 13 खूंखार कैदी फरार, कैदियों को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन

Written by  Arvind Kumar -- May 09th 2021 04:37 PM
कोविड जेल से 13 खूंखार कैदी फरार, कैदियों को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन

कोविड जेल से 13 खूंखार कैदी फरार, कैदियों को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन

रेवाड़ी। फिदेड़ी में बनाई गई कोविड जेल में से शनिवार रात को एक बैरक की ग्रिल को काटकर 13 बंदी फरार हो गए। सुबह कैदियों की गिनती होने लगी तो मामले की जानकारी मिली। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी अभिषेक जोरवाल खुद मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी जुटा रहे हैं। जिला के गांव फिदेड़ी में नई जेल बनाई गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिदेड़ी जेल को करीब सप्ताहभर पूर्व प्रदेश की कोविड जेल बना दिया गया था। इस जेल में प्रदेशभर की जेलों से शिफ्ट करके करीब 450 कोविड संक्रमित बंदियों को रखा गया है। शनिवार की रात को एक ही बैरक में बंद 13 बंदी ग्रिल काटकर बाहर निकल आए तथा चादर की रस्सी बनाकर जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। फरार हुए सभी बंदी संगीन धाराओं के तहत बंद थे। यह भी पढ़ें- दिल्ली में वैक्सीन की कमी, केजरीवाल बोले- हमें हर महीने चाहिए 80-85 लाख वैक्सीन यह भी पढ़ें- अनिल विज बोले- सियासत का मुद्दा बन गया कोरोना सुबह कैदियों की गिनती करने के दौरान 13 बंदी फरार होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें जिलाभर में फरार बंदियों की खोजबीन में जुटी है। आसपास के गांवों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...